Nifty 50 Best Stocks: खूब बना पैसा... साल 2023 के ये 5 धांसू शेयर, जानिए 2024 का टारगेट?

Year Ender 2023: पिछले एक साल में निफ्टी-50 में शामिल टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर शानदार 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर 21 दिसंबर को 708 रुपये तक पहुंच गया.

Advertisement
best nifty stock 2023 best nifty stock 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

साल 2023 अलविदा कहने वाला है. शेयर बाजार (Share Market) के लिए ये साल शानदार रहा. तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी दर्ज की गई.

दरअसल पिछले एक साल NSE Nifty index (निफ्टी) में शानदार 17 फीसद का उछाल आया है. इस दौरान इंडेक्स ने ऑल टाइम हाई का नया मुकाम भी हासिल किया. लेकिन निफ्टी-50 इंडेक्स के मुकाबले निफ्टी-50 में शामिल 5 शेयरों ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये आंकड़े 21 दिसंबर 2023 तक के हैं. 

Advertisement

टाटा मोटर्स को लेकर बुलिश ब्रोकरेज
 
पिछले एक साल में निफ्टी-50 में शामिल टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर शानदार 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर 21 दिसंबर को 708 रुपये तक पहुंच गया. ब्रोकरेज Sharekhan ने टाटा मोटर्स का नया टारगेट अब 840 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है JLR की बिक्री में इजाफा हुआ है और कंपनी का घाटा भी कम हुआ है. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर NTPC के शेयर है, जिसमें इस साल 81 फीसदी से ज्यादा की रैली आई है. पिछले साल यानी 30 दिसंबर 2022 को एनटीपीसी के शेयर 166.45 रुपये पर था, जो 21 दिसंबर 2023 को बढ़कर 301.95 रुपये पर पहुंच गया.

बजाज ऑटो में भी शानदार तेजी

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जो निफ्टी 50 के सदस्य होते हुए पिछले एक साल में दमदार 72.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले साल ये शेयर 3616 रुपये का था, जो अब 6,246.35 रुपये पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज KR Choksey बजाज ऑटो को लेकर बुलिश है, उसने इसका टारगेट 7,093 रुपये दिया है.

Advertisement

शानदार रिटर्न देने के मामले में निफ्टी-50 में शामिल चौथा शेयर Larsen & Toubro (L&T) का है. जिसने एक साल में 64.16 रिटर्न दिया है. जबकि सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के शेयर ने 57.96 फीसदी रिटर्न दिया है, और रिटर्न देने मामले में ये कंपनी 5वें पायदान पर रही.  

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement