बैंक को चाहिए पैसे... FD पर गजब का ऑफर, इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज

Bank interest rates: अलग-अलग बैंकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ब्याज देने में फेडरल बैंक आगे है, जो 444 दिनों की एफडी पर साढ़े 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8 फीसदी निर्धारित है.  

Advertisement
Federal Bank FD rates Federal Bank FD rates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

देश के बैंकों में कैश की कमी के दोबारा बढ़ने से बैंक डिपॉजिट बढ़ाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करने वालों को मिलेगा, क्योंकि बैंक ग्राहकों को लुभाने की अब ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.  

दरअसल, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े यानी 16 से 31 दिसंबर में देश के बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में अब बैंकों को कैश की जरूरत है, इसी को देखते हुए बैंक में डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़कर साढ़े 7 परसेंट तक पहुंच गई हैं.

Advertisement

इन बैंकों में FD पर धांसू ब्याज

इसके असर से एक तरफ जहां कुछ बैंकों ने ज्यादा ब्याज वाली नई स्कीम्स की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. वहीं कुछ ने नई FD स्कीम्स लॉन्च करके ज्यादा ब्याज देने का ऑफर दिया है. अगर अलग-अलग बैंकों की बात करें तो सबसे ज्यादा ब्याज देने में फेडरल बैंक आगे है, जो 444 दिनों की एफडी पर साढ़े 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8 फीसदी निर्धारित है.  

वहीं इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा 400 दिनों की एफडी पर 7.30 परसेंट ब्याज दे रहे हैं. इसके अलावा IDBI 555 दिनों की एफडी पर 7.40 फीसदी और SBI 444 दिनों की एफडी पर 7.20 परसेंट ब्याज दे रहा है.

वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दरों की बात की जाए तो फिर यहां फायदा और भी ज्यादा हो रहा है, क्योंकि आईडीबीआई (IDBI) और इंडियन बैंक (Indian Bank) सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.65 फीसदी तक ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इसके चलते सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दरें 8.05 परसेंट तक हो गई हैं. 

Advertisement

जानिए बैंकों के सामने क्या है संकट?

इस सब फायदे की वजह नकदी का संकट है, क्योंकि दिसंबर के पहले हफ्ते में बैंकों का कैश सरप्लस 1 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन दूसरे पखवाड़े में टैक्स चुकाने के लिए निकासी और विदेशी मुद्रा बाजार में आरबीआई के दखल से नकदी घट गई. बैंकों के मुताबिक अब रेट बढ़ाकर डिपॉजिट बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है. 

इसी के चलते बैंकों ने रिजर्व बैंक से लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय करने की अपील की थी. जिसके बाद आरबीआई ने पिछले हफ्ते डॉलर-रूपी स्वैप का इस्तेमाल किया. आरबीआई ने करीब 3 अरब डॉलर के स्वैप का इस्तेमाल किया. इससे बैंकों को करीब 25 हजार 970 करोड़ रुपये कैश मिला. स्वैप की मैच्योरिटी 3,6 और 12 महीने है. लेकिन ये रकम काफी नहीं है, क्योंकि बैंकों को करीब सवा लाख करोड़ की नकदी और चाहिए. 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 27 दिसंबर 2024 तक बैंकों का डिपॉजिट 9.8 फीसदी की दर से बढ़ा था और कुल डिपॉजिट 220.6 लाख करोड़ पर पहुंच गया था. इसी दौरान क्रेडिट ग्रोथ 11.16 परसेंट दर्ज की गई थी और लोन 177.43 लाख करोड़ तक पहुंच गया था, यानी बैंक हर 100 रुपये के डिपॉजिट पर 80 रुपए का लोन बांट रहे हैं. 

Advertisement

क्रेडिट टू डिपॉजिट का ये अनुपात 2023 में भी 73 के मुकाबले 79 फीसदी था. लिहाजा अब बैंकों पर जमा बढ़ाने का दबाव है जिसका फायदा ग्राहकों को ज्यादा ब्याज के तौर पर मिल रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement