CM योगी के मंत्री ने की एक और डील, यूपी में बनेगी अर्जेंटीना की चॉकलेट-आइसक्रीम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पैसेफिक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इसमें फूड प्रॉडक्ट्स, कृषि और IT इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी मौजूद थे. पाठक ने सभी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि

आदित्य के. राणा

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेश में फरवरी- 2023 में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट (global investors summit 2023) के लिए यूपी सरकार के मंत्रियों की अगुवाई में कई प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरों पर हैं. इन यात्राओं के जरिए कोशिश की जा रही है कि दूसरे देशों के निवेशकों को यूपी में निवेश की खूबियां बताकर उन्हें इस समिट में बुलाया जाए. इन प्रतिनिधिमंडलों को कई सफलताएं भी मिली हैं, जिनमें यूपी के हेल्थ और आईटी सेक्टर में निवेश के लिए कई निवेशकों को लुभाया गया है. अब यूपी सरकार ने एक और सफलता अर्जेंटीना की खाद्य उत्पाद कंपनी आर्कोर (ARCOR) को यूपी में निवेश के लिए राजी करके हासिल की है. ये कंपनी फूड प्रोडक्ट सेगमेंट में कारोबार करती है. इनमें चॉकलेट, आइसक्रीम और कुकीज के अलावा कई कन्फेक्शनरी उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग भी शामिल है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री की अर्जेंटीना के कारोबारियों से मुलाकात
अलग-अलग देशों में गए यूपी सरकार के प्रतिनिधिमंडल वहां पर इंडस्ट्री चैंबर्स के साथ ही उद्योगपतियों और दूसरे प्रभवाशाली लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. राज्य में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए दूसरे देशों में रोडशो भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पैसेफिक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इसमें फूड प्रॉडक्ट्स, कृषि और IT इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी मौजूद थे. पाठक ने सभी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया. इसी बैठक के बाद ये तय हुआ कि उत्तर प्रदेश के ज़रिए भारतवर्ष को जल्द ही अर्जेंटीना की चॉकलेट और कुकीज का स्वाद चखने को मिलेगा.

यूपी में मिलेंगी अर्जेंटीना की चॉकलेट-कुकीज!
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में लैटिन अमेरिकी खाद्य उत्पाद कंपनी आर्कोर ने निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है. निवेश की इस योजना का एक ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया है. आर्कोर करीब 100 देशों में कारोबार करती है और 45 देशों में इसकी खाद्य उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.

Advertisement

स्वीडन से मिला फिल्म सिटी में निवेश का प्रस्ताव
यूरोपीय देश स्वीडन से यूपी को 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला है. औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को स्वीडन की प्रमुख कंपनी आईएनजीकेए ने यूपी में रिटेल स्टोर्स, लग्जरी मॉल के लिए निवेश का प्रस्ताव दिया है. स्वीडन की निर्माण कंपनी सरनेके ने यूपी फिल्म सिटी में दस हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. आईएनजीकेए के जैन क्रिस्टेंसन और जैन क्रेलिना से भारतीय प्रतिनिधिमंडल की रिटेल स्टोर्स और लग्जरी मॉल्स की चेन के विस्तार के लिए 4300 करोड़ रुपये के निवेश पर चर्चा हुई. लक्जमबर्ग स्थित बोसोन एनर्जी ने स्टॉकहोम रोड शो में उत्तर प्रदेश में अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की परियोजना लगाने के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश पर बात की है. स्टॉकहोम में रोड शो के दौरान आयोजित बैठकों में डिफेंल, कपड़ा , फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, अपशिष्ट और जल प्रबंधन, और परिवहन समेत कई सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा की गई.

यूपी में हथियार फैक्ट्री लगाएगी साब
दुनिया की प्रमुख एयरक्राफ्ट और हथियार मैन्युफैक्चरर कंपनी साब उत्तर प्रदेश में भी हथियार निर्माण की यूनिट लगाएगी. औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की अगुवाई में गए प्रतिनिधि मंडल ने स्वीडन में साब के मुख्यालय में उनके प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की. सरकार ने उन्हें डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में प्लांट के लिए जमीन मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement

समिट में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट के ज़रिए योगी आदित्यनाथ की सरकार का लक्ष्य 10 लाख करोड़ का निवेश हासिल करने का है. ये लक्ष्य पूरा होने पर यूपी सरकार राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का टारगेट पूरा करने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ सकती है. इस समिट के माध्यम से राज्य में बड़े पैमाने पर देसी और विदेशी निवेश को आकर्षित करने की योजना है. हाल ही में यूपी सरकार को आईटी सेक्टर के लिए इनफाइनाइट कंप्यूटर सॉल्यूशंस से 500 करोड़ रुपए का निवेश मिला है. ये कंपनी यूपी में लखनऊ और नोएडा में 2 आईटी कैंपस बनाएगी जिनके ज़रिए 4 हज़ार से ज्यादा नई नौकरियों के मौके पैदा होने का अनुमान है. इसके अलावा कनाडा की कंपनी माय हेल्थ सेंटर ने कानपुर में मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज और मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ 2050 करोड़ रुपए के MOU पर साइन किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement