योगी फॉर्मूला: बिजली के लिए कटिया मारा तो सजा नहीं, लगेगा घर में मीटर

राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने बिजली विभाग में राजस्व बढ़ाने के लिए कटिया धारकों को बिना किसी दंड के नियमित कनेक्शन देने की योजना तैयार की है.

Advertisement
अब कटिया पर बिजली ली तो लगाना पड़ेगा मीटर अब कटिया पर बिजली ली तो लगाना पड़ेगा मीटर

राहुल मिश्र

  • लखनऊ,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार जहां एक ओर गरीबों, किसानों को राहत देने के लिए योजनाओं को धड़ाधड़ लागू कर रही है, वहीं वह राजस्व वसूली को लेकर भी वह काफी गंभीर है. राज्य में 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने बिजली विभाग में राजस्व बढ़ाने के लिए कटिया धारकों को बिना किसी दंड के नियमित कनेक्शन देने की योजना तैयार की है.

Advertisement

इस तरह प्रदेश में कटियाधारको को नियमित कनेक्शन देकर सरकार की योजना बिजली विभाग को मिलने वाले राजस्व से प्रदेश में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की है. गौरतलब है कि राज्य में योगी सरकार ने जनता से बकाया वसूली के लिए 20 फीसदी तक माफी देने का भी ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 24 घंटे बिजली सप्लाई! ये है गुजरात का सबसे पावरफुल मॉडल

इसी आधार पर योगी सरकार ने बिजली क्षेत्र में बड़ा काम करने का फैसला लिया है. वह नवंबर 2018 से प्रदेश के हर घर को भरपूर यानी 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य तय किया है. वहीं बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का काम कर रही है. सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी सभी उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ करने जा रही है. यह सरचार्ज करीब 3000 करोड़ रुपये का है, जबकि उपभोक्ताओं पर बिजली का कुल बकाया करीब 15 हजार करोड़ है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: गुजरात में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए ये था CM मोदी का सुपरप्लान

इसके अलावा 22 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में कुल तीन करोड़ 12 लाख मकान है, जिसमें 1.45 करोड़ मकानों में ही बिजली का कनेक्शन है. इस तरह आधे से अधिक 1.56 करोड़ मकानों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इन सभी घरों में बिजली देने का बीड़ा सरकार ने उठाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement