दुनियाभर में छाया 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा: नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा 'ये भारत की बढ़ती हुई साख और बढ़ते हुए विश्वास का परिणाम है कि आज विदेश में रह रहे करोड़ों भारतीय अपना माथा और ऊँचा करके बात कर रहे हैं. जब विदेश में “अबकी बार कैमरन सरकार” और “अबकी बार ट्रंप सरकार” के नारे गूंजते हैं, तो ये भारतीयों के सामर्थ्य की स्वीकृति होती है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनके कार्यकाल का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि आज पूरी दुनिया ने माना 'अबकी बार मोदी सरकार' में दम है. पीएम मोदी के मुताबिक इस नारे को इंग्लैंड में अबकी बार कैमरन सरकार और अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार किया जाना यह साबित करता है कि देश की साख बढ़ी है और आज पूरी दुनिया भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा 'ये भारत की बढ़ती हुई साख और बढ़ते हुए विश्वास का परिणाम है कि आज विदेश में रह रहे करोड़ों भारतीय अपना माथा और ऊँचा करके बात कर रहे हैं. जब विदेश में “अबकी बार कैमरन सरकार” और “अबकी बार ट्रंप सरकार” के नारे गूंजते हैं, तो ये भारतीयों के सामर्थ्य की स्वीकृति होती है.

इसे भी पढ़ें: मोदी की मुरीद इवांका ट्रंप, बोलीं- व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त

पीएम मोदी ने कहा कि योग को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिलना इसका दूसरा उदाहरण है कि भारत आज दुनिया में एक बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है. पीएम ने कहा कि योग को मान्यता और भारत की पहल पर इंटरनैशनल सोलर एलायंस का गठन भी साबित करता है देश आज कभी न पलटे जाने वाले विकास की दिशा में चल रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: नवंबर-16 से नवंबर-17 की इन 10 घटनाओं का गुजरात चुनाव पर सीधा असर

पीएम के मुताबिक आज वैश्विक स्तर पर भारत कहां खड़ा है, किस स्थिति में है, आप उससे भली-भांति परिचित हैं. बड़े हों या छोटे, दुनिया के ज्यादातर देश आज भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत अपना प्रभाव लगातार बढ़ा रहा है. अब तो रुकना नहीं है, आगे ही बढ़ते जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement