विस्तारा को मिला A321नियो विमान, 188 सीट, 7 घंटे तक उड़ान की क्षमता

विस्तारा एयरलाइन को एयरबस के हैम्बर्ग कारखाने से पहले A321नियो विमान की डिलिवरी मिल गई है.

Advertisement
A321नियो विमान की डिलिवरी मिल गई A321नियो विमान की डिलिवरी मिल गई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

  • विस्तारा के मुताबिक ए321नियो छोटे आकार का विमान है
  • तीन श्रेणियों के केबिन वाले इस विमान में 188 सीटें हैं

देश में चर्चित एयरलाइन कंपनी विस्तारा को एयरबस के हैम्बर्ग कारखाने से पहले ए321नियो विमान की डिलिवरी मिल गई है. विस्तारा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विस्तारा के मुताबिक ए321नियो छोटे आकार का विमान है. इसका इस्तेमाल छोटी और मध्यम दूरी की सात घंटे तक की इंटरनेशनल उड़ानों के लिए हो सकता है. विस्तारा ने बताया कि तीन श्रेणियों के केबिन वाले इस विमान में 188 सीटें हैं. इस विमान में 12 बिजनेस श्रेणी, 24 प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी और 152 इकोनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी. कंपनी ने बताया कि एक साधारण इकोनॉमी क्लास की तुलना में कहीं बेहतर ए321नियो की इकोनॉमी क्लास होगी. यात्रा के दौरान आरामदायक सुविधा के लिए कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

इंटरनेशनल उड़ान पर जोर

भले ही कोरोना संकट की वजह से इंटरनेशनल उड़ान अस्थायी तौर पर निलंबित हो लेकिन विस्तारा लंबे समय से विस्तार की योजना बना रही है. इससे पहले फरवरी में एयरलाइन ने लंबी दूरी के इंटरनेशनल उड़ान के लिए अपने बेड़े में पहला बड़े आकार का बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल किया था.

विस्तारा ने किए कई बदलाव

हाल के दिनों में विस्तारा ने उड़ान सेवाओं में कई बड़े बदलाव किए हैं. उदाहरण के लिए कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए कंपनी ने अतिरिक्त सीट बुकिंग की भी अनुमति दे दी है.

ये पढ़ें—25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान सेवा, डीजीसीए करेगी एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक

मतलब यात्री अगर चाहता है कि बगल की सीट पर कोई दूसरा व्यक्ति न बैठे तो उसे एक्स्ट्रा सीट बुकिंग की इजाजत है. इसी तरह, बीते फरवरी महीने में विस्तारा ने हवाई सफर के दौरान वाईफाई की सुविधा देने का भी ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement