अब केवल 2000 में कीजिए ताजमहल का दीदार, रेलवे का टूर पैकेज

अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ आगरा जाकर ताजमहल देखने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप महज 2 हजार रुपये में ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ आगरा जाकर ताजमहल देखने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप महज 2 हजार रुपये में ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.

दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट (आईआरसीटीसी) आगरा के लिए एक दिन का विशेष टूर पैकेज दे रहा है. आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज का नाम 'फुल डे आगरा गाइडेड टूर' रखा गया है.

Advertisement

इस ट्रिप पर पहुंचने के लिए आपको आगरा कैंट तक पहुंचना होगा. क्योंकि इस पैकेज के तहत आपके सफर की शुरुआत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी और अंत भी यहीं होगा.

इस बीच आपको स्थानीय पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा. हालांकि इस पैकेज में ट्रेन टिकट शामिल नहीं होगा. इसके लिए आपको अलग से खर्च करना होगा.

 आईआरसीटीसी के मुताबिक यह ऑफर आपके लिए 5 मई से लेकर 4 जनवरी 2019 तक है. यह पैकेज शुक्रवार के अलावा हर रोज उपलब्ध होगा. इस सफर पर आपको अपने साथ अपनी पहचान के लिए वोटर आईडी या कोई दूसरा पहचान पत्र भी ले जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement