विशाल सिक्का की पत्नी ने भी दिया इंफोसिस से इस्तीफा

वंदना सिक्का ने भी विशाल सिक्का की तरह इंफोसिस फाउंडेशन को दिए अपने इस्तीफे की कॉपी ब्लॉगिंग साइट मीडियम पर पोस्ट किया है. इस्तीफा देते हुए वंदना ने लिखा है कि फाउंडेशन से उनका रिश्ता उनके पैशन से बंधा था लिहाजा महज संस्था से नाता तोड़ने से उनका पैशन खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी

राहुल मिश्र

  • ,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एमडी विशाल सिक्का की पत्नी वंदना सिक्का ने कंपनी के फिलेंथ्रॉपिक संस्था से इस्तीफा दे दिया है. वंदना सिक्का इंफोसिस के अमेरिका स्थित इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन थीं.

वंदना सिक्का ने भी विशाल सिक्का की तरह इंफोसिस फाउंडेशन को दिए अपने इस्तीफे की कॉपी ब्लॉगिंग साइट मीडियम पर पोस्ट किया है. इस्तीफा देते हुए वंदना ने लिखा है कि फाउंडेशन से उनका रिश्ता उनके पैशन से बंधा था लिहाजा महज संस्था से नाता तोड़ने से उनका पैशन खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इंफोसिस से इस्तीफे में फंसा सिक्का का 60 करोड़

वंदना सिक्का ने कंप्यूटर साइंट में मास्टर्स किया है और जब दो साल पहले वह एक स्टार्टअप लॉन्च करने जा रही थीं तब इंफोसिस ने उन्हें अमेरिका स्थिति अपने फाउंडेशन में बतौर चेयरपर्सन ज्वाइन करने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया था.

गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत में विशाल सिक्का ने इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया था. सिक्का ने इंफोसिस से इस्तीफा फाउंडर मेंबर नारायणमूर्ति से जारी विवाद के चलते दिया था जिसके बाद कंपनी के शेयर्स में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि स्थिति को संभालने के लिए इंफोसिस ने पूर्व सीईओ नंदन नीलेकणी को बोर्ड में जगह दी है.

इसे भी पढ़ें: विशाल सिक्का का इंफोसिस सफरः अच्छा काम जब विवाद बन गया

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement