जोमैटो ने खरीदा ऊबर ईट्स, क्‍या छिड़ने वाला है ऑनलाइन फूड वॉर?

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने ऊबर ईट्स इंडिया को खरीद लिया है. फिलहाल, ऊबर ईट्स के 41 शहरों में 26,000 रेस्तरां हैं.

Advertisement
जोमैटो के अधिग्रहण से उठे सवाल जोमैटो के अधिग्रहण से उठे सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

  • ऊबर को जोमैटो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी
  • फिलहाल ऊबर ईट्स के 41 शहरों में 26 हजार रेस्तरां

टेलीकॉम और ई-कॉमर्स के बाद अब ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेक्‍टर में वर्चस्‍व की जंग छिड़ने की आशंका है. दरअसल, ऑनलाइन खाना डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो ने ऊबर ईट्स इंडिया को खरीद लिया है. इस दांव से जोमैटो का विस्‍तार होगा, जिससे अन्‍य प्रतिस्‍पर्धी फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी और फूड पांडा की चुनौती बढ़ सकती है.

Advertisement

शेयर पर आधारित सौदा

जोमैटो ने ऊबर ईट्स के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण किया है. यह सौदा पूरी तरह से शेयर पर आधारित है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सौदे के तहत ऊबर को जोमैटो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. जोमैटो ने बयान में बताया कि ऊबर ईट्स भारत में अपना कामकाज बंद करेगी. इसके साथ ही ऊबर ईट्स के रेस्तरां, आपूर्ति भागीदारों और ऊबर ईट्स के ग्राहकों को जोमैटो प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहे है. ये आज यानी मंगलवार (21 जनवरी) से ही प्रभावी किया जा रहा है.

जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने कहा , "हमें भारत के 500 से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाला व्यवसाय बनाने पर गर्व है. यह अधिग्रहण इस श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा. " वहीं ऊबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने बयान में कहा , " ऊबर के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम अपने यात्रा (कैब सेवा) कारोबार में निवेश करना जारी रखेंगे. हम जोमैटो की बेहतर पूंजी प्रबंधन के साथ तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं और आशा करते हैं कि वह सफलता हासिल करती रहेगी. "

Advertisement

यहां बता दें कि जोमैटो और ऊबर ईट्स के बीच महीनों से बातचीत जारी थी. जोमैटो और स्विगी से कड़ी प्रतिस्पर्धा में ऊबर ईट्स को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. फिलहाल, ऊबर ईट्स के 41 शहरों में 26,000 रेस्तरां हैं. उसने भारत में 2017 में परिचालन शुरू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement