सेंसेक्स 139 अंक मजबूत, TCS के शेयर में पांच फीसदी का इजाफा

देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी टीसीएस के पॉजिटिव तिमाही नतीजों का फायदा भारतीय शेयर बाजार को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 139 अंक मजबूत होकर बंद हुआ.

Advertisement
TCS के शेयर में पांच फीसदी का इजाफा TCS के शेयर में पांच फीसदी का इजाफा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

आईटी कंपनी टीसीएस के शानदार नतीजों का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. सोमवार को सेंसेक्स 139 अंक मजबूत होकर 38,905.84 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 47 अंक की बढ़त के साथ 11,690.35 अंक के स्‍तर पर रहा. दरअसल, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 फीसदी बढ़ा है. इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर 4.78 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ टाटा मोटर्स में दर्ज हुआ. कंपनी का शेयर 7.04 फीसदी मजबूत हुआ है. इसके अलावा कोल इंडिया, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो और एनटीपीसी के शेयर 4.78 फीसदी तक मजबूत हुए.

वहीं वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ 8,126 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 10.5 फीसदी बढ़कर 4,078 करोड़ रुपये रहा है. राजस्व के अनुमान के मोर्चे पर चिंता की वजह से कंपनी का शेयर 2.83 फीसदी टूट गया.

अन्य कंपनियों में सनफार्मा, यस बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.26 फीसदी नीचे आए. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 897.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Advertisement

रुपये का हाल

बैंकों और निर्यातकों की डॉलर मांग बढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे गिरकर 69.24 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा. हालांकि सतत विदेशी निवेश और घरेलू बाजार के बढ़त में खुलने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement