टाटा संस प्राइवेट या पब्‍लिक कंपनी? सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के आदेश पर लगाई रोक

टाटा संस से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस कदम के बाद टाटा संस को बड़ी राहत मिली है.

Advertisement
6 जनवरी को NCLAT ने दिया था झटका 6 जनवरी को NCLAT ने दिया था झटका

अनीषा माथुर

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • NCLAT ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के फैसले पर उठाए थे कई सवाल
  • रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने NCLAT से आदेश बदलने की लगाई थी गुहार

बीते साल 18 दिसंबर को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने टाटा संस को पब्लिक लिमिटेड से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कनवर्ट करने की कवायद को 'अवैध' करार दिया था. NCLAT के इस आदेश के बाद रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) ने एक याचिका दायर कर NCLAT से आदेश में बदलाव करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

इस याचिका को NCLAT ने खारिज कर दिया. इसके बाद टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट ने अब  NCLAT के याचिका खारिज के फैसले पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और संबंधित मंत्रालय से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें - टाटा Vs साइरस: कंपनी के पास 4 हफ्ते का वक्त और ये है विकल्प

क्‍या है पूरा मामला?

दरअसल, NCLAT ने अपने आदेश में कहा था कि टाटा संस को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी में बदलने का फैसला ‘अवैध’ है. इसके साथ ही NCLAT ने टाटा संस के बर्खास्त चेयरमैन साइरस मिस्त्री को फिर बहाल करने का निर्देश दिया था. इस फैसले पर रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को आपत्ति थी और उसने याचिका दायर कर दी.

याचिका के मुताबिक 18 दिसंबर को आए आदेश में जरूरी संशोधन किया जाए, ताकि RoC का कार्य गैरकानूनी नहीं दिखे. RoC का तर्क है कि उसने यह कदम कंपनी कानून के प्रावधानों के साथ नियमों के तहत उठाया था. इसके अलावा RoC ने  NCLAT से इस आरोप को भी हटाने को कहा है जिसमें कहा गया था कि RoC मुंबई ने टाटा संस की जल्दबाजी में मदद की.

Advertisement

ये भी पढ़ें - टाटा संस को मिला कॉरपोरेट मिनिस्‍ट्री का साथ! NCLAT से की ये अपील

सितंबर, 2017 में मिली थी मंजूरी

टाटा संस को सितंबर, 2017 में खुद को पब्लिक लि. कंपनी से प्राइवेट लि. कंपनी में बदलने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी. इससे कंपनी को महत्वपूर्ण फैसलों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत नहीं रह गई थी. ऐसे फैसले सिर्फ निदेशक मंडल की मंजूरी से लिए जा सकते थे. यहां बता दें कि टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. फिलहाल टाटा संस में 66 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट की है.

मिस्‍त्री ने किया था प्रस्‍ताव का विरोध

इससे पहले जब टाटा संस को पब्लिक से प्राइवेट कंपनी बनाने का प्रस्‍ताव आया था, उस वक्‍त के चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री ने इसका विरोध किया था. यहां बता दें कि मतभेदों की वजह से साइरस मिस्त्री को अक्टूबर 2016 में टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. मिस्त्री की बर्खास्तगी के कुछ महीनों बाद ही इस प्रस्‍ताव को मंजूरी मिली थी.

प्राइवेट और पब्‍लिक का अंतर

प्राइवेट और पब्‍लिक कंपनी में कई अंतर है. प्राइवेट पर न तो पब्लिक कंपनी के जैसी रेगुलेटरी पाबंदियां होती हैं, न ही उन्हें हर फैसले के डिस्क्लोजर सार्वजनिक करने पड़ते हैं. वहीं पब्लिक कंपनी को मेंबर्स की जनरल मीटिंग बुलाना जरूरी होता है. साथ ही प्राइवेट कंपनी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने की भी जरूरत नहीं होती.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement