टाटा मोटर्स के बाद मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी कीमतें, इसी महीने होगी बढ़ोत्तरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पहले ही अपनी कार की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. अब मारुति सुजुकी ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स की तरफ से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने के बाद मारुति सुजुकी ने भी कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. मारुत‍ि सुजुकी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह भी इस महीने अपने अलग-अलग मॉडल की कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करेगी.

कंपनी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने और कमोडिटी कॉस्ट के नकारात्मक असर की वजह से कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. कंपनी ने बताया कि फिलहाल वह इस पर विचार कर रही है कि वह अलग-अलग कार मॉडल की कीमतों में कितना इजाफा करेगी.

Advertisement

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने क्रमश: 2 फीसदी और 2.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है.

मारुति सुजुकी इंड‍िया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आरएस काल्सी ने बताया कि हमारे सामने लंबे समय से ये प्रश्न खड़ा हो रहा था कि हम कमोडिटी कॉस्ट को कैसे एडजस्ट करें. लगातार हम इसके नकारात्मक असर को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि फॉरेन एक्सचेंज का भी असर बेहतर नहीं है. इसकी वजह से अब हमारे लिए ये जरूरी हो गया है कि हम इस भार को कार की कीमतें बढ़ाकर कम करें.

काल्सी ने बताया कि कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी इसी महीने की जाएगी. कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी? इस सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस पर विचार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement