SC के फैसले पर बोले जेटली- बाजार के मुताबिक RBI को तय करना है

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि रिजर्व बैंक बाजार की मौजूदा स्थिति के अनुसार निर्णय करेगा. जेटली ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरबीआई के सर्कुलर को खारिज करने के फैसले के बाद यह बात कही.

Advertisement
SC के फैसले पर जेटली ने डाली RBI के पाले में गेंद SC के फैसले पर जेटली ने डाली RBI के पाले में गेंद

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

बैंकों से जुड़े सर्कुलर को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने गेंद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पाले में डाल दी है. अरुण जेटली ने शीर्ष अदालत के निर्णय के बारे में कहा, ‘‘हम फैसले की कॉपी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसे पढ़ेंगे और मुझे भरोसा है कि आरबीआई बाजार की मौजूदा स्थिति के अनुसार निर्णय करेगा.’’

Advertisement

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक के बैंकों से जुड़े सर्कुलर को मंगलवार को रद्द कर दिया. इस सर्कुलर में कर्ज लौटाने में एक दिन की भी चूक पर कंपनी को दिवालिया घोषित करने का प्रावधान था. रिजर्व बैंक ने 12 फरवरी 2018 को बैंकों के लिए सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर में कहा गया था - बैंकों को 2,000 करोड़ रुपये या उससे ऊपर के कर्ज के मामलों में एक दिन की भी चूक की स्थिति में बैंकरप्‍सी कानून के तहत 180 दिन के अंदर कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू करनी होगी. इस मामले में फैसला न्यायाधीश आर एफ नरीमन ने सुनाया. उन्‍होंने कहा, ‘‘हमने आरबीआई सर्कुलर को असंवैधानिक घोषित किया है.’’

आरबीआई मौद्रिक समीक्षा बैठक का दूसरा दिन

कोर्ट का यह फैसला तब आया है जब नए फाइनेंशियल ईयर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक जारी है. आरबीआई की बैठक के फैसलों को बारे में गुरुवार को गवर्नर शक्तिकांत दास जानकारी देंगे. चुनाव से पहले हो रहे इस बैठक में आम लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है. दरअसल, आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि बैंक ब्‍याज दर में कटौती करेंगे और होम या ऑटो लोन पर आपकी ईएमआई पहले के मुकाबले कम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement