चीनी उत्पादन 8 फीसदी बढ़ा, गन्ना किसानों का बकाया 20,000 करोड़

इस्मा ने बताया है कि शुरुआती चार महीनों में चीनी का उत्पादन 185.19 लाख टन हो चुका है.

Advertisement
 गन्ना किसानों का बकाया 20,000 करोड़ गन्ना किसानों का बकाया 20,000 करोड़

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

गन्ना पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) के शुरुआती चार महीनों में चीनी का उत्पादन करीब 8 फीसदी बढ़ गया है. वहीं गन्‍ना किसानों का बकाया 20 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यह जानकारी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने दी है.  

इस्‍मा के मुताबिक शुरुआती चार महीनों में चीनी का उत्पादन 185.19 लाख टन हो चुका है. देशभर में चालू 514 मिलों में यह उत्‍पादन हुआ है. पिछले साल की समान अवधि के उत्पादन आंकड़े 171.23 लाख टन से 13.96 लाख टन यानी 7.5 फीसदी अधिक है. वहीं 31 जनवरी, 2019 तक गन्‍नों की कीमतों का बकाया करीब 20,000 करोड़ रुपये हो गया है. इस्‍मा के मुताबिक देशभर में चीनी का एक्स मिल रेट (जिस दर पर चीनी मिलें डीलर को चीनी बेचती हैं) 29-30 रुपये प्रति किलोग्राम है, जोकि चीनी की उत्पादन लागत से करीब पांच-छह रुपये प्रति किलोग्राम कम है.  

Advertisement

किन राज्‍यों में कितना उत्‍पादन

इस साल अबतक चीनी का सबसे ज्यादा उत्पादन महाराष्ट्र में 70.70 लाख टन हो चुका है.  वहीं उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी, 2019 तक चालू 117 मिलों में चीनी का उत्पादन 53.36 लाख टन हुआ है. महाराष्‍ट्र में पिछले साल 31 जनवरी तक 63.08 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. जबकि पिछले साल यूपी के 119 मिलों में 53.98 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. देश के तीसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक प्रदेश कर्नाटक में 31 जनवरी तक 33.04 लाख टन चीनी का उत्‍पादन हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि तक 26.78 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. इस लिहाज से करीब 8 लाख टन की बढ़ोतरी है. तमिलनाडु में पिछले साल के 2.12 लाख टन के मुकाबले इस साल 3.10 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है. इस्‍मा को अनुमान है कि इस साल चीनी का उत्पादन 307 लाख टन हो सकता है, जोकि पिछले साल के उत्पादन अनुमान 325 लाख टन से करीब 6-7 फीसदी कम है.

Advertisement

इस्‍मा ने की ये मांग

इस्‍मा की मांग है कि केंद्र को मिलों के लिए चीनी का न्यूनतम भाव बढ़ाकर 35-36 रुपये किलो करना चाहिए ताकि चीनी मिलें अपनी लागत वसूल सकें और गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर सकें. संगठन ने साथ ही कहा कि चीनी निर्यात भी अनुकूल गति से नहीं हो रहा.कई चीनी मिल आवंटित कोटा के मुकाबले या तो स्वेच्छा से निर्यात नहीं कर रही या यह उन्हें व्यवहारिक नहीं लग रहा है. इसीलिए निर्यात कोटा को लागू करने के लिए, सरकार कोटा को सही तरीके से अमल में लाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement