LPG सिलेंडर 1.93 रुपये महंगा, बिना सब्सिडी वाला 50 रुपये सस्ता हुआ

सब्सिडी में कटौती का कदम उठाते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार मध्य रात्रि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है.

Advertisement
अब घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 423.09 रुपये में मिलेगा अब घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 423.09 रुपये में मिलेगा

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

सब्सिडी में कटौती का कदम उठाते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार मध्य रात्रि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.93 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. अब 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 423.09 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 421.16 रुपये थी. पिछली बार 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमतों में 1.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

एलपीजी की कीमतों में मासिक बढ़ोतरी नवंबर 2014 में डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के साथ ही शुरू हुई थी. उस वक्त तय हुआ था कि डीजल हर महीने 50 पैसे लीटर महंगा होगा. सार्वजनिक वितरण से मिलने वाले केरोसिन के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50.50 रुपये की कटौती की गई है. अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 487 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 537.50 रुपये में मिलता था.

जेट फ्यूल 2,080 रुपये की कटौती की गई
सोमवार को जेट फ्यूल में 4.2 फीसदी या 2,080.5 रुपये की कटौती की गई. अब यह दिल्ली में 47,206.68 रुपये प्रति किलोलीटर की दर पर उपलब्ध है. हाल ही में वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवर को कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल से भी कम 39.90 डॉलर प्रति बैरल रही.

Advertisement

इस दौरान पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि कटौती के बाद भी प्रति लीटर केरोसिन पर 11.49 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, एलपीजी उपभोक्ताओं को कैश ट्रांसफर योजना के तहत प्रति सिलेंडर 63.91 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement