केंद्र सरकार ने बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर इस अक्टूबर से दिंसबर के बीच मिलने वाले ब्याज की घोषणा कर दी है. छोटी बचत योजनाएं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज बढ़ा दिया गया है.
इस तिमाही में आपको इन योजनाओं पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय ने बुधवार व गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
छोटी बचत योजनाओं में सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ ही नहीं, बल्कि अन्य योजनाएं भी शामिल हैं. इन पर भी आपको बढ़ी हुई ब्याज दरें इस तिमाही में मिलेंगी.
ये है पूरी लिस्ट
विकास जोशी