Share Market News: वोडा-आइडिया के शेयर में 24% की गिरावट, सेंसेक्‍स 41260 अंक के नीचे बंद

Share Market Today: सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. हालांकि, बाद में बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई.

Advertisement
Share Market today: शेयर बाजार में सुस्‍ती Share Market today: शेयर बाजार में सुस्‍ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

  • 2 दिन बढ़त के बाद गुरुवार को नुकसान में रहा था शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 106 अंक की गिरावट के साथ 41,460 अंक पर रहा था

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. हालांकि, कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में सुस्‍ती लौट आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई. वहीं अंत में सेंसेक्स करीब 202 अंक टूटकर 41,257.74 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 61 अंक टूटकर 12, 113 अंक के स्तर पर रहा.

Advertisement

कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक के शेयर 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए तो वहीं एयरटेल में भी 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई. पावरग्रिड, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयर भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बढ़त वाले शेयरों में एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस शामिल हैं.

वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24 फीसदी लुढ़के

वहीं टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर 24 फीसदी तक अधिक लुढ़क गए. यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी AGR के बकाया चुकाने में देरी पर टेलीकॉम कंपनियों और सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि उसे जो आदेश देना था दे चुका है और टेलीकॉम कंपनियों को पैसा चुकाना ही होगा. कोर्ट का यह फैसला टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मोबाइल कस्टमर्स को झटका: Jio-एयरटेल-वोडाफोन ने 50% तक बढ़ाए रेट

रुपये में मजबूती

रुपये में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे की मामूली तेजी के साथ 71.30 पर खुला. गुरुवार को रुपया 71.33 पर बंद हुआ था.

गुरुवार को आई थी गिरावट

गौरतलब है कि खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से निराशा की वजह से सप्‍ताह के चौथे दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़क गया. सेंसेक्स 106.11 अंक की गिरावट के साथ 41,459.79 अंक जबकि निफ्टी 26.55 अंक के नीचे 12,174.65 पर बंद हुआ. शेयर बाजार लगातार दो दिन बढ़त के बाद गुरुवार को नुकसान में रहा.

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया की बिक्री पर सवाल, कांग्रेस बोली- इमरजेंसी के वक्त क्या कोई प्राइवेट कंपनी काम आई?

हफ्ते के शुरुआती 3 दिन बाजार का हाल

शुरुआती 3 दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. बुधवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 349.76 अंकों की तेजी के साथ 41,565.90 पर और निफ्टी 93.30 अंकों की तेजी के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ. इसी तरह, मंगलवार को सेंसेक्स 236.52 अंकों की तेजी के साथ 41,216.14 पर और निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 12,107.90 अंक पर रहा. हालांकि, सोमवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इस दिन सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement