वैश्विक बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दिन उतार चढ़ाव दिखा. हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी 7 अंकों की बढ़त के साथ 11900 के पार 11917 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स करीब 23 अंक चढ़कर 39839 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार में फार्मा, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट रही है. इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 फीसदी तेजी रही है जबकि आईटीसी, एलएंडटी और ओएनजीसी भी टॉप गेनर्स में रहे. इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.09 अंकों की मजबूती के साथ 39 हजार 907 पर जबकि निफ्टी 21.85 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार 932 पर खुला.
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 129.98 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 816 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 910 के स्तर पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,838.49 के ऊपरी स्तर और 39,499.19 के निचले स्तर को छुआ. निफ्टी दिन भर के कारोबार में 11 हजार 917 के ऊपरी और 11 हजार 815 के निचले स्तर को छुआ.
शुरुआती कारोबार में बाजार की चाल
बता दें कि शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में 1.49 फीसदी की तेजी रही. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर 1.24 फीसदी तक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा एशियन पेंट, पावरग्रिड, एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा मोटर्स, रिलायंस, इन्फोसिस, कोटक बैंक, मारुति और एलएंडटी के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए. सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर की बात करें तो वेदांता 1.12% टूट गया. इसी तरह ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, टीसीएस और एचयूएल के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
इस बीच, रुपये की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 68.79 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 68.9 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
aajtak.in