ICRA ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान, सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर बंद

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए.

Advertisement
सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

  • सेंसेक्‍स 76.47 अंक लुढ़क कर 40 हजार 575 के स्‍तर पर बंद
  • निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 11,968.40 अंक पर रहा

रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 76.47 अंक लुढ़क कर 40 हजार 575 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 30 अंक की गिरावट के साथ यह 11,968.40 अंक पर रहा.

Advertisement

बता दें कि रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने वित्त वर्ष 2020 के दूसरी तिमाही में भारत की वृद्धि दर घटकर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है. ऐसा औद्योगिक उत्पादन के कमजोर होने की वजह से होगा. रेटिंग एजेंसी ने भारत की जीडीपी की वृद्धि दर में आगे और गिरावट का अनुमान लगाया है.

टेलीकॉम शेयर में सुस्‍ती

टेलीकॉम इंडस्‍ट्री को सरकार की ओर से मिली राहत के बावजूद एयरटेल और आइडिया-वोडाफोन के शेयर में बड़ी गिरावट आई है. कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया के शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए जबकि एयरटेल के शेयर में 2.50 फीसदी तक की फिसलन रही. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों को सरकार की ओर से एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) मामले में राहत नहीं मिली है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) मामले में पेनल्टी और ब्याज में छूट देने के प्रस्ताव पर सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही.

Advertisement

वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के शेयर में 5.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी शामिल है. यह फर्म 6.29 फीसदी तक लुढ़क गया ह‍ै. बता दें कि केंद्र सरकार ने बीपीसीएल और  शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया समेत पांच कंपनियों के विनिवेश का फैसला किया है.

इसके अलावा टाटा स्‍टील, यस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, टाटा मोटर्स, मारुति, एनटीपीसी, वेदांता, महिंद्रा, एक्‍सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, रिलायंस लाल निशान पर बंद हुए. वहीं एचयूएल, एलएंडटी, बजाज ऑटो, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement