अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है. इसका असर भारत के शेयर बाजार पर दिख रहा है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 246.68 अंक की बढ़त के साथ 38,127.08 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 70.50 अंक की तेजी के साथ 11,305.05 के स्तर पर रहा.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के उपप्रधानमंत्री लियू के साथ अपनी बैठक की पूर्व संध्या पर कहा कि चीन के साथ व्यापार वार्ता बहुत अच्छी चल रही है. ट्रंप ने कहा, ‘‘हमने चीन के साथ बातचीत की एक प्रक्रिया पूरी की. हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम एक और बैठक कर रहे हैं. मैं व्हाइट हाउस में उपप्रधानमंत्री के साथ बैठक कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में बहुत अच्छी चल रही है.’’ ट्रंप के इस बयान के बाद दुनिया भर के बाजार में रौनक लौट आई है.
नतीजों से पहले उछला इन्फोसिस
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. नतीजों से पहले कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में इन्फोसिस के शेयर 4.19 फीसदी की बढ़त के साथ 815.70 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसके अलावा वेदांता, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी और एचसीएल के शेयर में भी रौनक देखने को मिली.
बायबैक की तैयारी में इंडियाबुल्स
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने 100 रुपये मूल्य के पांच करोड़ शेयरों की बायबैक की घोषणा की है. इस पर कंपनी को करीब 500 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. शेयरों की वापस खरीद कंपनी के शेयर के मौजूदा मूल्य से दोगुने से अधिक पर की जाएगी. इस बीच, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का शेयर प्राइस 43.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
यस बैंक में फिर गिरावट
सबसे अधिक गिरावट यस बैंक के शेयर में रही और यह कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक लुढ़क गया. वहीं कारोबार के अंत में बैंक के शेयर में 3.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दरअसल, यस बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक और प्रमोटर अशोक कपूर (दिवंगत) की पुत्री शगुन गोगिया ने कहा है कि उनका परिवार हिस्सेदारी कम करने के लिये तैयार है. गोगिया ने कहा कि यदि पूंजी जुटाने के जारी उपक्रम में कोई बड़ा निवेशक निदेशक मंडल में शामिल होता है तो उनका परिवार अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 8.33 फीसदी के स्तर से कम कर लेगा.
aajtak.in