मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 39,680 के पार

सोमवार को सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ 39 हजार 683 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की क्लोजिंग 80 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 924 पर हुई.

Advertisement
सेंसेक्‍स 39,680 के पार सेंसेक्‍स 39,680 के पार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक बरकरार रही. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ 39 हजार 683 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 387 अंक की तेजी के साथ 39 हजार 821 तक पहुंचा था. जबकि निफ्टी की क्लोजिंग 80 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 924 पर हुई.  इंट्रा-डे में इसने 113 अंक की तेजी के साथ 11,957 का उच्च स्तर छुआ था. बीते शुक्रवार को सेंसेक्‍स 623 अंक बढ़त के साथ 39 हजार 435 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 187 की तेजी के साथ 11,844 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

शेयरों का क्‍या है हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर 5.46 फीसदी तक चढ़े जबकि एनटीपीसी,  यस बैंक और एलएंडटी के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. इसके अलावा रिलायंस, एशियन पेंट, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर रहे. इस बीच रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 69.34 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

गेल और भेल के आए नतीजे

सार्वजनिक गैस कंपनी गेल इंडिया का शुद्ध मुनाफा 2018-19 की मार्च तिमाही में 20 फीसदी बढ़ गया. इसका कारण कंपनी को पेट्रोरसायन कारोबार में हुए नुकसान से अधिक फायदा प्राकृतिक गैस की बिक्री से होना रहा है. गेल इंडिया को जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 1 हजार 222 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. यह 2017-18 की समान तिमाही के 1 हजार 20 करोड़ रुपये से 19.70 फीसदी अधिक है.

Advertisement

इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू 15 हजार 430 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 हजार 763 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को हर शेयर के एवज में एक शेयर का बोनस देने की सिफारिश की है. इसी तरह भेल का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.33 फीसदी बढ़कर 682 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. 

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 457 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.  कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,351.07 करोड़ रुपये थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement