Jio के ऐलान के बाद RIL के शेयर उछले, बाजार में 600 अंकों की गिरावट

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. बता दें कि सोमवार को बकरीद की वजह से बाजार बंद थे.

Advertisement
लाल निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन ठीक नहीं रहा. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 650 अंक से ज्‍यादा लुढ़क कर 36 हजार 900 के स्‍तर पर आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो 200 अंक टूटकर 10 हजार 950 के नीचे पहुंचा. कारोबार के आखिरी घंटों में यस बैंक के शेयर 11 फीसदी टूट गए. जबकि रिलायंस के शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

दोपहर 3.25 बजे सेंसेक्‍स का हाल

- इससे पहले भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक से अधिक लुढ़ककर कर 37,450 के नीचे आ गया. हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स में 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इसी तरह निफ्टी की शुरुआत 25 अंकों की गिरावट के साथ हुई.

- करीब 10 मिनट के भीतर निफ्टी हरे निशान पर भी आ गया. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में 7 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. वहीं इस दौरान एयरटेल के शेयर 4 फीसदी तक लुढ़क गए.

RIL की एजीएम का असर शेयर पर

दरअसल, सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित किया. उन्‍होंने बताया कि कंपनी को इतिहास का सबसे बड़ा निवेश मिला है. मुकेश अंबानी के मुताबिक RIL ने सऊदी अरामको के साथ करार किया है. इस डील के तहत सऊदी अरामको की पेट्रोरसायन केमिकल बिजनेस में 20 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपने पेट्रोलपंप कारोबार की 49 फीसदी हिस्सेदारी भी ब्रिटेन की बीपी कंपनी को बेचने की घोषणा की है.

Advertisement

इन सौदों से कंपनी को 1.15 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होगी और इस धन से वह अपना कर्ज कम कर सकेगी. मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी की योजना अगले 18 महीने में कर्ज मुक्त बनने की है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ शुरू करने की भी घोषणा की. जियो फाइबर कंपनी की ऑप्टिकल फाइबर फिक्स्ड लाइन आधारित ब्रॉडबैंड सेवा है.

सोमवार को नहीं हुआ कारोबार

बता दें कि सोमवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बंद थे. बाजार के लिए आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार का था. इस दिन सेंसेक्स 254.55 अंकों की तेजी के साथ 37 हजार 582 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 110 पर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement