गिरकर संभला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 10,800 के करीब

लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिला. गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत के कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्‍स लाल निशान पर कारोबार करने लगा. हालांकि आखिरी घंटों में रिकवरी की वजह से सेंसेक्स 142.09 अंकों की तेजी के साथ 35,898.35 पर और निफ्टी 54.40 अंकों की तेजी के साथ 10,789.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,983.07 के उच्‍चतम स्तर और 35,707.29 के निचले स्तर पर पहुंचा. वहीं निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 10,808.85 के ऊपरी और 10,721.50 के निचले स्तर को टच किया.

Advertisement

ये रही तेजी की वजह

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी की वजह विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली रही. इसके अलावा फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने के साथ वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. रिपोर्ट से यह पता चलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर बढ़ाने के मामले में धैर्य रखेगा. सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स है.  

टाटा मोटर्स के शेयर में 2.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा वेदांता, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी और एसबीआई में 2.78 फीसदी तक का लाभ दर्ज किया गया. वहीं लाल निशान पर बंद होने वाले शेयर में यस बैंक, कोल इंडिया इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी और टीसीएस रहे. इनके शेयर में 1.33 फीसदी तक की गिरावट आई.

Advertisement

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर मजबूत

कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में बढ़त देखी गई. जिन शेयरों में तेजी रही उनमें कॉरपोरेशन बैंक 19.02 फीसदी, यूको बैंक 8.75 फीसदी और यूनाइटेड बैंक 7.19 फीसदी रही.  इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 5.50 फीसदी,  इलाहबाद बैंक 5.34 फीसदी और आंध्र बैंक के शेयर में 5.22 फीसदी की मजबूती देखी गई. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.96 फीसदी और सिंडिकेट बैंक 3.59 फीसदी मजबूत हुए.बता दें कि सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की, इस वजह से शेयर मजबूत हुए. एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो हांगकांग का हैंग सेंग 0.41 फीसदी और जापान का निक्केई में 0.15 फीसदी की तेजी आई. वहीं शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.34 फीसदी और कोरिया का कोसपी 0.04 फीसदी नीचे आए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement