कई दिनों तक गिरावट के बाद आज संभला बाजार, सेंसेक्स 97 अंक बढ़कर बंद

सोमवार को भी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा. लेक‍िन कारोबार के आख‍िर में बाजार संभला. इसके चलते बाजार हरे निशान के ऊपर बंद हुआ.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लग गया है. सोमवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है. यह 10350 के करीब बंद हुआ है.

सोमवार को भी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहा. लेक‍िन कारोबार के आख‍िर में बाजार संभला. इसके चलते बाजार हरे निशान के ऊपर बंद हुआ.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान बैंक, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इनसे मिली मजबूती के बूते सेंसेक्स 97.39 अंक बढ़कर 34474.38 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी की बात करें तो यह 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 10348.00 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ. कारोबार खत्म होने के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर संभले. कंपनी के शेयरों में 8.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

 इसके अलावा यस बैंक, इंडियन ऑयल कंपनी, रिलायंस और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement