इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की है. सोमवार को हल्की गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है.
कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स 217.86 अंक टूटकर 36,323.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 82.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,936.85 के स्तर पर बंद हुआ.
टाटा मोटर्स के शेयर गिरे:
सोमवार को कारोबार की शुरुआत से ही टाटा मोटर्स के शेयरों में कटौती जारी थी. कारोबार खत्म होने के दौरान भी कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी रही. टाटा मोटर्स के शेयर 4.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
वहीं, टॉप गेनर्स की बात करें, तो निफ्टी-50 पर आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इस दौरान टेक महिंद्रा, इंफोसिस, यस बैंक, हिंदू यूनीलिवर और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात से पहले एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. इसकी वजह से इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की.
सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते दोनों सूचकांक गिरावट के साथ शुरू हुए. हालांकि गिरावट के बाद भी सेंसेक्स 36500 के पार खुला. वहीं, निफ्टी भी 11000 के पार खुला. .
सोमवार को सेंसेक्स 27.62 अंकों की कटौती के साथ 36514.01 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 17.20 अंक गिरकर 11001.70 खुला.
विकास जोशी