रेड जोन में शेयर मार्केट, इन 5 वजहों से थम नहीं रही गिरावट

बजट से पहले मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार ने शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने को लेकर कहा था कि इससे सतर्क होने की जरूरत है. उन्होंने आशंका जताई थी कि बाजार में यह तेजी कुछ समय के लिए ही है. उनकी यह आशंका महज 5 दिनों के भीतर ही सच हो गई है.

Advertisement
शेयर बाजार में गिरावट (प्रतीकात्मक तस्वीर) शेयर बाजार में गिरावट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बजट से पहले मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन ने शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने को लेकर कहा था कि इससे सतर्क होने की जरूरत है. उन्होंने आशंका जताई थी कि बाजार में यह तेजी कुछ समय के लिए ही है. उनकी यह आशंका महज 5 दिनों के भीतर ही सच हो गई है.

पहले तो बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाए जाने से बाजार नीचे आ गया. दूसरी तरफ, यूएस मार्केट में आई 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट  ने भी बाजार को लाल होने पर मजबूर किया है.

Advertisement

जनवरी महीने के अंत तक निफ्टी जहां 11 हजार से ज्यादा के स्तर पर बना रहा था. वहीं, सेंसेक्स भी 36 हजार के आंकड़े को पार कर चुका था, लेक‍िन इस मिजाज को 1 फरवरी को पेश हुए बजट ने बिगाड़ दिया. शेयर बाजार में लगातार आ रही इस गिरावट के लिए बजट समेत 5 अहम वजहें जिम्मेदार हैं.

बजट ने किया निराश

शेयर बाजार ने इस साल के बजट से काफी उम्मीदें पाली थीं. यही वजह थी कि 1 फरवरी को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी. हालांकि बजट खत्म होते-होते यह बढ़त गिरावट में तब्दील हो गई.

दरअसल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाने की घोषणा की. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ. बजट के दिन से शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है.

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजार की गिरावट

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 300 अंक टूटकर खुला. इसकी अहम वजह बनी अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट.

सोमवार को अमेरिकी बाजार में पिछले 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को डाउ जोन्स 1175 अंक टूटकर बंद हुआ. डाउ जोन्स में आई यह गिरावट अगस्त 2011 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला और इसकी शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई.

RBI मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार से शुरू हो गई है. बजट में किसानों की हालत सुधारने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस बार ब्याज दरों में कटौती करने से बचेगी.

आरबीआई बुधवार को अर्थव्यवस्था को लेकर क्या टिप्पणी करता है और वह ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेता है या नहीं, इसको लेकर खड़े हुए संशय का असर भी बाजार पर दिखा है. इससे निवेशकों ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाना सही समझा है.

यूएस बॉन्ड लाभ की बढ़ोतरी

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजार में आई 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट के लिए बॉन्ड यील्ड बढ़ना ही वजह बना है. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.88% तक पहुंच गई है. इसकी वजह से ही डाउ जोन्स 4.60 फीसदी की दर से नीचे आया है. घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखा है और बिकवाली बढ़ी है.

एशियाई बाजार में कमजोरी

अमेरिकी बाजारों में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भारी बिकवाली जारी है. जापान के शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स निक्केई 1,115 अंक यानि 5.2 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,567 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है.

वहीं हॉगकॉन्ग के प्रमुख इंडेक्स हैंग सेंग में 1,000 अंकों से अधिक यानी यानि 3.2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हो चुकी है. फिलहाल हैंग सेंग लुढ़ककर 31,240 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया है.

वहीं भारतीय बाजार से ठीक पहले खुलने वाले एसजीएक्स निफ्टी या सिगापुर निफ्टी में भी 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है. एसजीएक्स निफ्टी लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ 10,395 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement