जेट एयरवेज के लिए जगी उम्‍मीदें, शेयर में 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी

प्राइवेट सेक्‍टर की एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज में ब्रिटेन की हिंदुजा ग्रुप के निवेश की खबरों के बीच कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली.

Advertisement
जेट एयरवेज के शेयर में 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी जेट एयरवेज के शेयर में 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

आर्थिक तंगी की वजह से अस्‍थायी तौर पर बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को लेकर एक बार फिर उम्‍मीदें जग गई हैं. दरअसल, ब्रिटेन की हिंदुजा ग्रुप ने जेट एयरवेज में निवेश की इच्‍छा जाहिर की है. इस खबर के बाद से ही जेट एयरवेज के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

बीते दो दिन में कंपनी के शेयर में 20 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है. मंगलवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर जेट के शेयर करीब 15 फीसदी बढ़त के साथ 150.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर 12.94 फीसदी बढ़त के साथ 148.40 रुपये के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

जबकि बुधवार के कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज में शुरुआती कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर 144 अंक के स्‍तर पर आ गए. कंपनी के शेयर का उच्‍चतम स्‍तर 164 का रहा. हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब जेट एयरवेज के शेयर 161 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में जेट एयरवेज के शेयर टूटकर 120 अंक तक आ गए थे.   

हिंदुजा ग्रुप की निवेश की तैयारी

हाल ही में ब्रिटेन के सबसे अमीर बंधु हिंदुजा की अगुवाई वाले ग्रुप ने जेट एयरवेज में निवेश को लेकर दिलचस्‍पी दिखाई है. हिंदुजा ग्रुप ने कहा कि वह जेट एयरवेज में अवसरों की तलाश में है. ऐसे में हिंदुजा ग्रुप के जेट एयरवेज में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदने के कयास लगाए जाने लगे हैं. बता दें कि जेट एयरवेज में खाड़ी देश की एयरलाइन कंपनी एतिहाद की 24 फीसदी हिस्सेदारी है और वह कंपनी में दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदार है.

Advertisement

8500 करोड़ रुपये का कर्ज

वर्तमान में जेट एयरवेज पर करीब 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज है. इस एयरलाइन कंपनी की कमान स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में बैंकों के समूह के पास है. इस कर्ज की वसूली के लिए जेट एयरवेज की नीलामी होने वाली है. इस नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, इंडिगो पाटर्नर्स, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) और एतिहाद एयरवेज की संक्षिप्त सूची बनाई गई थी. इन कंपनियों ने अपने एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) पेश किए लेकिन अंतिम तिथि 10 मई को सिर्फ एतिहाद ने अपनी निविदा की पेशकश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement