मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब आंकड़े शेयर बाजार पर भारी, 538 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई. एक तरफ जहां सेंसेक्स 550 अंक लुढ़का, वहीं निफ्टी भी 7,800 के नीचे बंद हुआ.

Advertisement
बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 538 अंकों की बढ़त के साथ 25,623 पर और निफ्टी 172 अंकों की बढ़त के साथ 7,791 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,116.52 पर खुला और 538 अंकों या 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ 25,623 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,117 के ऊपरी और 25,596 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,924.55 पर खुला और 172 अंकों या 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 7,791 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,938 के ऊपरी और 7,781 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइडिया सेल्युलर, हिंडाल्को, यस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

गौरतलब है कि भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 25 महीनों में पहली बार दिसंबर के महीने में संकुचन दर्ज किया गया है. इसका असर शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement