शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 11,500 के पार

देश के शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.सोमवार को सेंसेक्‍स की बढ़त 300 अंक से ज्‍यादा की रही.

Advertisement
निफ्टी 11, 500 के पार निफ्टी 11, 500 के पार

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330अंकों की छलांग लगाकर 38,400 के स्‍तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 100 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,530 पर आ गया. इससे पहले सेंसेक्स 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,473.85 पर खुला.

Advertisement

बता दें कि बीते सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 269.43 अंक चढ़कर 38,024.32 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 83.60 की बढ़त के साथ 11,426.85 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के लिए यह 6 महीने का हाई है. वहीं बीते सप्‍ताह में सेंसेक्‍स की कुल बढ़त 1300 अंकों से ज्‍यादा की रही. दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस ऐलान के बाद देश के तमाम सर्वे में मोदी सरकार की वापसी के कयास लगाए गए हैं. ऐसे में निवेशकों में भी उत्‍साह बढ़ा है और बाजार की रौनक में तेजी आई है.

मंगलवार को तीसरी तिमाही के आंकड़े

इस हफ्ते मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के चालू खाते के आंकड़े जारी हो सकते हैं. इससे पहले दूसरी तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा बढ़कर 19.1 अरब डॉलर यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 फीसदी हो गया था. वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में चालू खाता घाटा 6.9 अरब डॉलर यानी जीडीपी का 1.1 फीसदी था.

Advertisement

रुपये का हाल

अगर रुपये की बात करें तो विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश और वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 68.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 69.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मुद्रा डीलरों ने कहा कि सोमवार को भारत का व्यापार घाटा कम होने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रुपये को समर्थन मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement