भारतीय स्टेट बैंक में अगर आपका बचत खाता है, तो आपको मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है. पिछले साल एसबीआई ने मिनिमम बैलेंस के चार्ज के तौर पर 1771 करोड़ रुपये वसूले. मिनिमम बैलेंस चार्ज को लेकर एकबार फिर बहस छिड़ गई है. इसको देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर अपने उन खातों की जानकारी दी है, जिनमें आपके लिए मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती.
एसबीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बैंक के मुताबिक इन खातों में अगर आप जीरो बैलेंस भी रखते हैं, तो भी आप से मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इसमें छोटी बचत, बेसिक सेविंग्स अकाउंट समेत अन्य शामिल हैं.
इन 8 खातों पर नहीं लगेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज
- फाइनेंशियल इनक्लूजन अकाउंट
- नो फ्रिल खाते,
- सैलरी पैकेज खाते
- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट,
- स्मॉल सेविंग्स अकाउंट
- पहला कदम या पहली उड़ान
- पेंशनर्स अकाउंट
- माइनर अकांउट
मौजूदा समय में एसबीआई के बचत खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त है. मिनिमम बैलेंस न रखने वालों को इसके लिए जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. ऐसे में या तो आप हमेशा मिनिमम बैलेंस बनाए रखें या फिर अपना अकाउंट कनवर्ट करा लें.
विकास जोशी