19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 30 पैसे गिरा

डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के साथ यह एक डॉलर के मुकाबले  68.54 के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

नवंबर, 2016 के बाद यह पहली बार है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले इतना नीचे गिरा है. निर्यातकों और बैंकर्स की तरफ से डॉलर की डिमांड को रुपये में गिरावट की वजह बताया जा रहा है.

इससे पहले रुपये ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह यह 68.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.24 के स्तर पर रहा था.

चीन और अमेरिका के बीच चल रहे तनाव की वजह से विदेशी मुद्रा बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के हालात पैदा हो गए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीनी सामान के प्रति कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और इन पर हेवी ड्यूटी लगाए जा रहे हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि चीन भी इसका जवाब अमेरिकी सामान पर हेवी ड्यूटी लगाकर दे सकता है. यह पहली बार नहीं है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर के हालात पैदा हुए हैं. इससे पहले अप्रैल में भी ऐसे हालात पैदा हुए थे.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement