अडानी ग्रुप को लगा बड़ा झटका, CNG-नेचुरल गैस के लिए लाइसेंस आवेदन रद्द

अडानी ग्रुप ने जयपुर और उदयपुर में सीएनजी व नेचुरल गैस के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था.

Advertisement
 CNG नहीं बेच पाएगी कंपनी CNG नहीं बेच पाएगी कंपनी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

हाल ही में एविएशन सेक्‍टर में एंट्री करने वाले अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जयपुर और उदयपुर में सीएनजी व नेचुरल गैस के लिए अडानी ग्रुप के लाइसेंस आवेदन को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने लाइसेंस के लिए जरूरी नियमन का अनुपालन नहीं करती है. बता दें कि हाल ही में 50 साल के लिए देश के 6 एयरपोर्ट का कॉन्‍ट्रैक्‍ट अडानी ग्रुप को मिला है.

Advertisement

अडानी ग्रुप ने यह आवेदन सीएनजी की खुदरा बिक्री और घरों में पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए किया था. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने इसे रद्द करते हुए कहा कि कंपनी का आवेदन एक लाइसेंस के लिये जरूरी नियमन का अनुपालन नहीं करती है.बोर्ड ने कहा कि अडाणी गैस न्यूनतम पात्रता की शर्तों पर खरा उतरती है लेकिन उसने निवेश प्रतिबद्धता और दोनों शहरों ( जयपुर-उदयपुर ) में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विस्तार की जरूरतों को पूरा नहीं किया है.

ग्रुप को 6 एयरपोर्ट का मिला है कॉन्‍ट्रैक्‍ट

अडानी ग्रुप को हाल ही में देश के 6 एयरपोर्ट को ऑपरेट करने के लिए 50 साल का कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है.जो 6 एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के पास होंगे वो- लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम हैं. बता दें कि 2018 में केंद्र सरकार ने AAI संचालित 6 एयरपोर्ट के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) आधार पर प्रबंधन के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Advertisement

किस एयरपोर्ट के लिए कितनी बोली

अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद एयरपोर्ट  के लिए सबसे ज्‍यादा 177 रुपये प्रति यात्री शुल्क की बोली लगाई थी.वहीं जयपुर एयरपोर्ट के लिए 174 रुपये और लखनऊ एयरपोर्ट 171 रुपये प्रति यात्री शुल्क की बोली लगाई गई थी. जबकि त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट 168 रुपये और गुवाहटी एयरपोर्ट 160 रुपये प्रति यात्री शुल्‍क बोली लगाई गई. मेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप ने 115 रुपये प्रति यात्री बोली लगाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement