दुनिया के 100 'बिजनेस लिविंग लीजेंड्स' में ये तीन भारतीय शामिल

Advertisement
टाटा ग्रुप प्रमुख रतन टाटा दुनिया के सबसे महान जीवित कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं. टाटा ग्रुप प्रमुख रतन टाटा दुनिया के सबसे महान जीवित कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

विकास जोशी

  • ,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

दुनिया में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की सूची में भारत के तीन कारोबारी शामिल हुए हैं. इसमें रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला शामिल हैं. फोर्ब्स ने बुधवार को यह लिस्ट जारी की है.

डोनाल्ड ट्रंप भी लिस्ट में शामिल

फोर्ब्स ने बुधवार को '100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड्स (महान जीवित कारोबारी) लिस्ट जारी की है. इसमें रतन टाटा, एरसेलोर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल और सन माइक्रोसिस्टम्स के उप-संस्थापक विनोद खोसला के अलावा यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल किया गया है. फोर्ब्स ने ट्रंप को ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर : मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया है.

Advertisement

अमेजन के संस्थापक भी लिस्ट में

इन लोगों के अलावा लिस्ट में ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, वर्जिन ग्रुंप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंसन, बर्कशर हैथवे के सीईओ वरेन बफे भी शामिल हैं. इनके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के उप-संस्थापक बिल गेट्स और न्यूज कॉर्प एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक का नाम भी इसमें शामिल हुआ है.

मार्क जुकरबर्ग ने भी बनाई जगह

टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे, डेल टेक्नोलॉजिस के संस्थापक माइकल डेल, पेपल, टेस्ला और स्पेसएक्स के उपसंस्थापक एलन मस्क का नाम भी इस सूची में शामिल है.  लिस्ट में फेसबुक सीओओ शेरिल सैंड‍बर्ग, स्टारबक्स सीईओ हॉवर्ड स्कुल्ट्ज और फेसबुक उपसंस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी है.

फोर्ब्स के 100 साल पूरे

अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर 100 एंटप्रेन्योर्स, विजनरीज और पूंजीवाद के भविष्यवक्ताओं के विचारों के एनसाइक्लोपीडिया का संकलन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement