CBI और ED की जांच में फंसे हैं देशभर के ये नेता और उनके रिश्तेदार

देश के कौन-कौन से नेता भ्रष्टाचार के मामले में CBI और ED के राडार पर हैं? देश के किन राजनीतिक दलों के बड़े-छोटे नेताओं के खिलाफ CBI और ED जांच कर रही है?

Advertisement
CBI और ED, देश के टॉप घोटाले की जांच में अब तक क्या हुआ? CBI और ED, देश के टॉप घोटाले की जांच में अब तक क्या हुआ?

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

पिछले कुछ महीनों में राजनीति के कई महारथियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में जांच कर रही सीबीआई(सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन) और ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की. इन सभी नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं और इन्हीं मामलों में जांच को आगे बढ़ाते हुए दोनों केन्द्रीय एजेंसियों ने देशभर में इन नेताओं के कई ठिकानों पर छापा मारते हुए साक्ष्य बटोरने की कोशिश की है. आइए जानतें हैं देश के कौन-कौन से नेता भ्रष्टाचार के मामले में CBI और ED के रडार पर हैं? देश के किन राजनीतिक दलों के बड़े-छोटे नेताओं के खिलाफ CBI और ED जांच कर रहे है? यह भी जानें कि आखिर CBI और ED ने भ्रष्टाचार के अहम मामलों में अपनी जांच में क्या बढ़त बनाई है?

Advertisement

 

पढें:

CBI और ED के शिकंजे में कांग्रेसी नेता और उनके संबंधी

CBI और ED की जांच बता रही पश्चिम बंगाल में त्रिनमूल कांग्रेस के घोटाले

राजनीतिक दलों पर भ्रष्टाचार के आरोप, CBI और ED कर रही है जांच

CBI और ED, देश के टॉप घोटाले की जांच में अब तक क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें:
1 जुलाई से GST लागू, टैक्स चोरी होगी बंद: जेटली
GST का असरः छोटे होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों में खाना हो सकता है सस्ता
GST सबसे बड़ा आर्थिक सुधारः 17 साल बाद मोदी पूरा करेंगे वाजपेयी का सपना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement