लगातार दूसरे दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, आज ये हैं दाम

कच्चे तेल में नरमी आने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कोई राहत नहीं मिली है. तेल कंपनियों ने आज भी कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जरूर आई है, लेकिन उसका फायदा ईंधन की कीमतों में कटौती के तौर पर नहीं मिला है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक नई दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल 76.50 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में यह 79.42 रुपये और मुंबई में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. चेन्नई में इसके लिए आपको 71.86 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 68.02 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. कोलकाता में इसके लिए आपको 70.80 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 72.21 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. चेन्नई में डीजल 71.86 पर पहुंच गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 17 सेंट्स सस्ता हुआ है. इस कटौती के साथ यह 73.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा.

डब्लूटीआई क्रूड की बात करें तो इसमें भी 2 सेंट्स की कटौती गुरुवार को देखने को मिली. इस नरमी के साथ डब्लूटीआई क्रूड 68.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थ‍िति भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement