गुजरात के बाद महाराष्ट्र ने भी की पेट्रोल में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती, डीजल 1 रुपये सस्ता

इस फैसले से महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती आधी रात के बाद लागू हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज होगी. इस कटौती के बाद महाराष्ट्र सरकार के राजस्व पर 3067 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Advertisement
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

राहुल मिश्र

  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार की तर्ज पर अब महाराष्ट्र सरकार ने भी आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने का फैसला किया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले स्टेट वैट में 2 रुपये और 1 रुपये क्रमश: की कटौती का ऐलान किया है.

Advertisement

इस फैसले से महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती आधी रात के बाद लागू हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज होगी. इस कटौती के बाद महाराष्ट्र सरकार के राजस्व पर 3067 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: 80 पर आंसू मत बहाएं, अभी 100 रुपये तक पहुंचेगा पेट्रोल! यहां समझें गणित

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार मुंबई, थाणे और नवी मुंबई इलाकें में पेट्रोल बिक्री पर 25 फीसदी वैट लगाती है और राज्य के अन्य हिस्सों में यह टैक्स 26 फीसदी है. वहीं, डीजल बिक्री के लिए इन इलाकों में 21 फीसदी का वैट लगता है और राज्य के अन्य हिस्सों में 22 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा राज्य सरकार 2 रुपये प्रति लीटर बतौर सरचार्ज वसूल करती है. राज्य सरकार 19,000 करोड़ रुपये का राजस्व पेट्रोल और डीजल पर वैट और सरचार्ज के जरिए कमाती है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्र के निर्देशों पर गुजरात ने पेट्रोल और डीजल पर राहत देने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले सुबह ही केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें: खत्म हुए कच्चे तेल की कीमतों के अच्छे दिन, सरकार को डर कहीं रुला न दे डेली प्राइसिंग फार्मूला

इस फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी. इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement