कच्चा तेल हुआ सस्ता, लेक‍िन फिर भी नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में नरमी आने के बाद भी घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं मिली है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार के स्तर पर बनी हुई हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है. हालांकि इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के तौर पर नहीं मिला है. बुधवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.   

इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) के मुताबिक दिल्ली समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल मंगलवार की ही दरों पर मिल रहा है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.31 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

मुंबई में इसके लिए आपको 83.76 रुपये प्रति लीटर देने हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.20 रुपये और चेन्नई में 79.26 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 67.82 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में इसकी कीमत 72 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. कोलकाता में इसके लिए आपको 70.58 रुपये और चेन्नई में 71.62 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. डीजल में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. वैश्व‍िक स्तर पर कच्चे तेल में नरमी आई है.

जुलाई महीने में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 6 फीसदी तक घटी हैं. वहीं, डब्लूटीआई क्रूड में भी 7 फीसदी की कटौती देखी गई है. जुलाई 2016 के बाद यह एक महीने में हुई सबसे बड़ी गिरावट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement