आज भी नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, ये हैं कीमतें

पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है. इसका सीधा फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिला है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

पेट्रोल और डीजल पर पिछले 13 दिनों से मिल रही राहत बुधवार को भी बनी हुई है. बुधवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ईंधन की कीमतों में यह राहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद मिली है.

बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल आपको कल के दाम पर ही मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत बुधवार को 79.55 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.

Advertisement

वहीं, डीजल की कीमत भी 73.78 रुपये प्रति लीटर पर है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता हुआ था. डीजल की कीमतों में भी कमी आई थी.

देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर मंगलवार को पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इस कटौती के साथ यहां पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था.

डीजल की बात करें तो यह भी 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इस कटौती के साथ यह 77.32 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था. बुधवार को भी यहां पेट्रोल और डीजल मंगलवार की ही कीमतों पर मिल रहा है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है. इसका सीधा फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement