रियल एस्टेट वालों के लिए फीकी रहेगी ये दिवाली: एसोचैम

रियल एस्टेट बाजार पिछले काफी समय से गिरावट पर है. दिल्ली-एनसीआर में सैकड़ों बिल्डर्स के हजारों प्रोजेक्ट अधूरे पडे हैं.

Advertisement
रियल एस्टेट रियल एस्टेट

रजत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

दिवाली आते ही बाजार में रौनक और ऑफर आ जाते हैं. लेकिन इस दिवाली रियल एस्टेट बाजार से ये ऑफर और रौनक गायब दिख रही है. एसोचैम के ताजा सर्वे की मानें तो इस बार 50-60 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिलेगी.

रियल एस्टेट बाजार पिछले काफी समय से गिरावट पर है. दिल्ली-एनसीआर में सैकड़ों बिल्डर्स के हजारों प्रोजेक्ट अधूरे पडे हैं. लोगों को सालों के इंतजार के बाद भी उनके सपनों का घर नहीं मिला है और शायद यही वजह है की इस दिवाली रियल एस्टेट बाजार में दिवाली की रौनक गायब दिखाई दे रही है. एसोचैम ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े शहरों के करीब 250 बिल्डर्स का सर्वे किया, जहां से निकलकर आया है की इस साल दिवाली पर नए प्रोजेक्ट लॉन्च में करीब 50-60 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही हैं जो संकट में चल रहे बाजार के लिए अच्छी खबर नहीं है.

Advertisement

एसोचैम के सेक्रेट्री जनरल, डीएस रावत की मानें तो रियल एस्टेट बाजार के लिए दिवाली कोई खुशखबरी नहीं ला रही है, क्योंकि इस बार ग्राहकों में उत्साह नहीं है. दरअसल पिछले सालों के मुकाबले बाजार के इस हालात की वजह निवेशकों का गायब होना है. पिछले कुछ समय से रियल एस्टेट बाजार और बिल्डरों के समय पर प्रोजेक्ट पूरे न करने से लोगों में पैसा फंसने का डर है. यही वजह है की लोग अब रियल एस्टेट में पैसा लगाने से फिलहाल बच रहे हैं, वहीं एक्सपर्ट मानते हैं की ये दिवाली बिल्डरों के लिए काफी चैलेंजिंग है.

लिंक हाउस के डायरेक्टर अश्वनी तौमर की मानें तो ये बिल्डर्स के लिए चैलेंजिंग समय है और बाजार को ठीक होने में अभी समय लगेगा. सर्वे की मानें तो नए लांन्च के साथ-साथ रीसेल बाजार भी सुस्त है. इसमें भी 20-25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है. बिल्डरों के लिए ये दिवाली भले ही खुशियां भरी न हो, लेकिन अगर आप अपने सपनों का घर लेने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement