सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिये संशोधित वेतनमान की अधि‍सूचना जारी कर दी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे में 2.57 गुना की बढ़ोतरी होगी.

Advertisement
केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे में 2.57 गुना की बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे में 2.57 गुना की बढ़ोतरी होगी.

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिये संशोधित वेतनमान की अधि‍सूचना जारी कर दी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे में 2.57 गुना की बढ़ोतरी होगी.

न्यूनतम सैलरी 18 हजार और अधिकतम ढाई लाख
1 जनवरी 2016 से केंद्र सरकार में न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये मासिक होगा और अधि‍कतम सैलरी 2.5 लाख रुपये महीना होगी. अधिसूचना के अनुसार नए वेतन मैट्रिक्स के तहत 1 जनवरी 2016 को कर्मचारियों का नया वेतन मौजूदा वेतन (बेसिक सैलरी और ग्रेड पे का योग) के 2.57 गुना के बराबर होगा.

Advertisement

साल में दो बार इंक्रीमेंट
इसके साथ साल में इंक्रीमेंट के लिए दो तारीखें- 1 जनवरी अौर 1 जुलाई तय की गई है. फिलहाल इसके लिये सिर्फ 1 जुलाई की तारीख थी. कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रमोशन या अप्रेजल अनुदान के आधार पर इन दोनों तारीखों में से किसी एक तारीख को वेतन में सालाना वृद्धि होगी.

मंत्रिमंडल ने पिछले महीने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में वृद्धि की मंजूरी दे दी थी. इससे सरकारी खजाने पर सालाना 1.02 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

जरूर पढ़ें: 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों की बाकी खास बातें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement