सरकार ने गेहूं का MSP 100 रुपये क्विंटल बढ़ाया, दालों में 550 रुपये क्विंटल तक का इजाफा

मोदी सरकार ने गुरुवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 100 रुपये बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके अलावा अलग-अलग दालों का एमएसपी 550 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Advertisement
दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 रुपये क्विंटल तक बढ़ाया गया दालों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 रुपये क्विंटल तक बढ़ाया गया

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

मोदी सरकार ने गुरुवार को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 100 रुपये बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके अलावा अलग-अलग दालों का एमएसपी 550 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. एमएसपी में बढ़ोतरी का मकसद इनकी रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाना और कीमतों पर अंकुश लगाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में 2016-17 के लिए सभी रबी (सर्दियों की) फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीसीईए ने गेहूं का एमएसपी 2016-17 की रबी फसल के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,625 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है. पिछले साल यह 1,525 रुपये क्विंटल था.

Advertisement

इन फसलों पर MSP के ऊपर बोनस का भी ऐलान
प्रवक्ता ने बताया, गेहूं का एमएसपी 6.6 फीसदी, जौ का 8.2 फीसदी (बोनस सहित), चने का 14.3 फीसदी, मसूर 16.2 फीसदी, रेपसीड-सरसों का 10.4 फीसदी और साफ्लावर का 12.1 फीसदी बढ़ाया गया है. इसके अलावा दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए इन फसलों पर एमएसपी के ऊपर बोनस की घोषणा भी की गई है. बोनस सहित चने का एमएसपी बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. पिछले साल यह 3,500 रुपये था. मसूर का समर्थन मूल्य 3,400 रुपये से बढ़ाकर 3,950 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

किसानों से अनाज खरीदने का भाव है MSP
कृषि मंत्रालय ने चने और मसूर का समर्थन मूल्य बढ़ाकर बोनस सहित रबी सत्र के लिए 4,000 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव किया था. पिछले साल चने और मसूर का एमएसपी क्रमश: 3,500 और 3,400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. इनमें दोनों पर 75 रुपये का बोनस भी शामिल था. एमएसपी वह दर है, जिस भाव पर सरकार किसानों से खाद्यान्न खरीदती है. रबी फसलों की खरीद-बिक्री 2017-18 में अप्रैल से की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement