बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 91, सेंसेक्स 222 अंक ऊपर

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ  शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजार बंद भी बढ़त के साथ  हुए. निफ्टी 91 अंक बढ़कर 9980 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स ने 222 अंकों की छलांग मारी. सेंसेक्स 31814 के स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने मार्केट को मजबूती देने में मदद की है.

Advertisement
बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

विकास जोशी

  • ,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ  शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजार बंद भी बढ़त के साथ  हुए. निफ्टी 91 अंक बढ़कर 9980 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स ने 222 अंकों की छलांग मारी. सेंसेक्स 31814 के स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने मार्केट को मजबूती देने में मदद की है.

Advertisement

सुबह भी हुई बढ़त के साथ शुरुआत

सुबह निफ्टी जहां 60 अंक बढ़कर खुला था. वहीं, सेंसेक्स ने 163 अंक की बढ़त के साथ करोबार करना शुरू किया. यह बढ़त दिनभर बनी रही और घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

गुरुवार को रहा गिरावट का दौर

गुरुवार को सुस्त शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी जहां 26 अंक घटकर 9889 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 80 अंक गिरा. सेंसेक्स 31592 पर बंद हुआ था.

गुरुवार को निफ्टी50 में 21 हरे निशान के ऊपर रहे. फार्मा, सीमेंट और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स में आईसीएल, डीबीएल और जस्ट डायल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

निफ्टी 10 हजार पार करने से सिर्फ 20 अंक पीछे रहा. इससे पहले निफ्टी 10 हजार के पार पहुंचने का रिकॉर्ड बना चुका है. हालांकि निफ्टी के इस रिकॉर्ड को उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद ने हिला दिया. तब से लेकर करीब 7 दिनों तक मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement