आधार को लेकर है मन में सवाल, UIDAI के ये 7 ट्वीट देंगे जवाब

आधार को मोबाइल और बैंक खातों समेत कई  अन्य दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य है. इसको लेकर समय-समय पर आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने कई  ट्वीट किए हैं.

Advertisement
आधार कार्ड  को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं आधार कार्ड को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

आधार को मोबाइल और बैंक खातों समेत कई  अन्य दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य है. इसको लेकर समय-समय पर आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने कई  ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट  के जरिये उसने न सिर्फ आपके आधार से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने की कोश‍िश की है, बल्क‍ि कई आधार नंबर वेरीफाई करने समेत कई चीजें करने के लिए तरीके भी बताए हैं. आगे पढ़‍िये UIDAI की तरफ से किए गए ऐसे ही 7 ट्वीट.  

Advertisement

जान लीजिए फिर साझा कीजिए

मोबाइल नंबर को पहली बार आधार से रजिस्टर करवा रहे हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या टेलिकॉम कंपनी के टेलिकॉम सेंटर में जाना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement