LIC ने शुरू की 'जीवन लाभ योजना', जानिए क्या है पूरी स्कीम

LIC ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना 'जीवन लाभ' की शुरुआत की है. यह योजना आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement
LIC ने दिया नए साल का तोहफा LIC ने दिया नए साल का तोहफा

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना जीवन लाभ की शुरुआत की है. LIC ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस योजना की जानकारी दी.

आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए
इस विज्ञप्ति के अनुसार योजना आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध होगी और इसमें 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की अवधि चुनने का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को दस, पंद्रह और 16 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा.

Advertisement

अतिरिक्त भुगतान पर अतिरिक्त लाभ
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या अंगभंग होने का अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध कराया जायेगा. पॉलिसी के शुरुआत में अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान के दौरान न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर भी उपलब्ध है. इस योजना का लाभ उन लोगों को होगा जिन्हें प्रीमियम कमिटमेंट छोटी अवधि के लिए चाहिए और लाइफ कवरेज व लाभ लंबी अवधि के लिए.

अधिकतम आयु 75 साल
आपको बता दें कि इस योजना के तहत परिपक्वता की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है. साथ ही न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये है जिसमें अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है अगर पॉलिसी टर्म के दौरान जिसका बीमा किया हुआ है उसकी मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में डेथ बेनिफिट की कुल राशि मृत्यु के समय तय की गई राशि और सिंपल रिविशनरी बोनस और फाइनल अतिरिक्त बोनस होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement