UP में मिला सोने का भंडार, विदेश से आयात में सालाना 33 अरब डॉलर खर्च करता है भारत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में 3 हजार टन सोने का भंडार मिला है. इसकी पुष्टि हो चुकी है और अब नीलामी की प्रकिया के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

Advertisement
सालाना 800-900 टन सोने का होता है आयात सालाना 800-900 टन सोने का होता है आयात

दीपक कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

  • देश का सालाना सोने का आयात 800-900 टन है
  • देश का गोल्‍ड आयात करीब 33 अरब डॉलर है

सोने का भंडार मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश का सोनभद्र अचानक सुर्खियों में आ गया है. इस शहर के ग्रामीण इलाकों में 3 हजार टन से अधिक सोने का भंडार मिला है, जिसकी पु‍ष्टि भी हो गई है. ये भारत के लिए राहत की खबर है.

Advertisement

दरअसल, भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक है. भारत में मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश का सालाना स्वर्ण आयात 800-900 टन है. वहीं मूल्य के आधार पर देश का गोल्‍ड आयात करीब 33 अरब डॉलर है. ये आंकड़ा साल 2018-19 का है. इससे एक साल पहले 2017 में देश का गोल्‍ड आयात 3 फीसदी अधिक यानी करीब 34 अरब डॉलर रहा था.

2019 में कम हुआ आयात

साल 2019 में महीने दर महीने के आधार पर तुलना करें तो आयात कम हुआ है. दिसंबर 2018 में सोने का आयात 2.57 अरब डॉलर था तो वहीं दिसंबर 2019 में यह 2.47 अरब डॉलर रुपये खर्च कर सोना मंगाया गया. साल 2019 में सबसे अधिक मई में सोने के आयात पर खर्च हुआ. इस महीने में 4.78 अरब डॉलर रुपये लग गए. वहीं सबसे बड़ी गिरावट सितंबर 2019 में देखने को मिली. इस महीने आयात पर 1.28 अरब डॉलर रुपये खर्च हुए.

Advertisement

2018 में 743 टन सोने का आयात

इंडियान बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए)  के आंकड़े बताते हैं कि साल 2018 में भारत ने 743 टन सोने का आयात किया था. वहीं 2019 के जनवरी से लेकर नवंबर तक सोने का आयात 618 टन हुआ था. यहां बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया. यही वजह है कि सोने के आयात में गिरावट आई.

ये भी पढ़ें- अप्रैल-नवंबर के बीच लुढ़का सोने का आयात

आयात कम होने का मिलता है फायदा

यूपी के सोनभद्र में सोने के भंडार का सबसे बड़ा फायदा आयात पर देखने को मिल सकता है. इस बात की संभावना है कि आने वाले वक्‍त में भारत सोने का आयात कम कर दे. आयात कम होने का मतलब ये है कि व्‍यापार घाटा में भी देश को राहत मिलेगी. बता दें कि 2019-20 के अप्रैल-नवंबर में सोने के आयात में कटौती से व्यापार घाटा भी कम हुआ और यह 106.84 अरब डॉलर पर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में व्यापार घाटा 133.74 अरब डॉलर पर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement