खेतों में लहलहा रहे हैं खरीफ फसल, रिकॉर्ड पैदावार का मंत्रालय ने किया दावा

कृषि मंत्रालय ने खरीफ फसलों के उत्पादन का 2016-17 का पहला पूर्वानुमान जारी किया है. इन अनुमानों के मुताबिक इस बार खरीफ फसलों का बंपर उत्पादन होने की संभावना है.

Advertisement
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

कृषि मंत्रालय ने खरीफ फसलों के उत्पादन का 2016-17 का पहला पूर्वानुमान जारी किया है. इन अनुमानों के मुताबिक इस बार खरीफ फसलों का बंपर उत्पादन होने की संभावना है. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने इन अनुमानों को जारी करते हुए जानकारी दी कि इस बार खरीफ सीजन में 13 करोड़ 50 लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन होने की संभावना है. ये अब तक रिकॉर्ड उत्पादन होगा. पिछले साल के खरीफ सीजन से तुलना करें तो इस बार 1 करोड़ 10 लाख टन खाद्यान्न ज्यादा पैदा होने की संभावना है.

Advertisement

खरीफ सीजन के पहले एडवांस अनुमानों के मुताबिक इस बार धान का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है. 2016-17 के खरीफ सीजन में 9 करोड़ 38 लाख 80 हजार टन चावल का उत्पादन होने का अनुमान है. ये ऑलटाइम रिकॉर्ड उत्पादन होगा. इससे पहले साल 2011-12 में 9 करोड़ 27 लाख 80 हजार टन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था.

मोटे अनाजों की बात करें तो इस बार तकरीबन 3 करोड़ 24 लाख टन का उत्पादन होने की संभावना है. मक्का का उत्पादन 1 करोड़ 93 टन के रिकॉर्ड उत्पादन पर पहुंचने की संभावना है. दालों की बुवाई इस बार तकरीबन 35 फीसदी ज्यादा रही है और इसी वजह से चालू खरीफ सीजन में 87 लाख टन दाल का उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है जो अपने में रिकॉर्ड उत्पादन होगा. पिछले साल के मुकाबले इस साल दालों का उत्पादन 31 लाख 60 हजार टन ज्यादा रहने का अनुमान है. दालों में अरहर दाल का उत्पादन 42 लाख 90 हजार टन और उड़द दाल का उत्पादन 20 लाख 10 हजार टन रहने की संभावना है. यही वजह है कि अब दालों के भाव तेजी से नीचे आने लगे हैं.

Advertisement

वहीं खरीफ सीजन में इस बार दो करोड़ 33 लाख 60 हजार टन की तिलहनी फसलों का उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है. पिछले साल के मुकाबले ये उत्पादन 1 करोड़ 65 लाख टन ज्यादा होगा. इस बार तिलहनों में 1 करोड़ 42 लाख 20 हजार टन मूंगफली सोयाबीन, 65 लाख टन मूंगफली और 17 लाख 30 हजार टन अरंडी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है. खरीफ की फसलों का शानदार उत्पादन अनुमान इस तरफ इशारा करता है कि इस बार मॉनसून की बारिश समय से आई और इसका डिस्ट्रीब्यूशन अच्छा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement