IT firms : इन्फोसिस के पूर्व CFO को भरोसा, नए साल में मिलेंगी लाखों नौकरियां

IT firms इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी मोहनदास पई ने कहा है कि 2019 में आईटी और स्‍टार्टअप की वजह से 5 लाख नई नौकरियों के अवसर बनेंगे.

Advertisement
मोहनदास पई मोहनदास पई

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

देश की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और स्टार्टअप कंपनियां 2019 में पांच लाख लोगों को रोजगार दे सकती हैं. यह भरोसा इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मोहनदास पई को है. उन्‍होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करके नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की मांग में तेजी आई है इस वजह से नए साल में नौकरियों की संभावना है.

उन्‍होंने बताया कि साल 2018 में आईटी उद्योग में शुरुआती स्तर के कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वद्धि हुई है. पिछले सात साल से लगभग स्थिर रहने के बाद यह अच्छी-खासी बढ़ोतरी है. पई ने कहा कि अब कंपनियां उच्च गुणवत्ता के लोगों को आकर्षित करने के लिए शुरुआती स्तर के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 4.5 लाख से 5 लाख सालाना कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "कई साल से इन लोगों का पैकेज नहीं बढ़ा था, जिससे लोग निराश हो रहे थे. वास्तव में, शहरों में डिलीवरी करने वाले लड़के 50,000 रुपये महीने कमा लेते हैं जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ज्यादा है. यह हास्यास्पद है." इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ ने कहा कि 2019 शुरुआती स्तर के कर्मचारियों के लिए बेहतर होने जा रहा है क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में तेजी आ रही है. मेरे अनुमान के मुताबिक, आईटी और स्टार्टअप कंपनियां मिलकर अगले साल 4.5 से 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेंगी.

पई ने बताया कि एच1बी वीजा आवेदन प्रकिया के सख्त होने से भारतीय कंपनियां जापान और दक्षिण पूर्वी एशिया पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उन्‍होंने साथ ही कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद नई पीढ़ी की कंपनियों के लिए पंसदीदा स्थान बनता जा रहा है. इसकी वजह बेहतर बुनियादी ढांचा और राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव की बहुत अच्छी मार्केटिंग तकनीक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement