इंफोसिस तिमाही नतीजों के साथ होगा नए सीईओ का ऐलान?

इंफोसिस को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा 13 अक्टूबर को करनी थी. लेकिन 5 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में इंफोसिस ने कहा कि वह 30 सितंबर को खत्म तिमाही के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी करेगी. इन नतीजों के साथ ही उम्मीद है कि कंपनी नए सीईओ का ऐलान भी कर दे.

Advertisement
खत्म होगा विशाक सिक्का का अध्याय, इंफोसिस के नए सीईओ का आज ऐलान खत्म होगा विशाक सिक्का का अध्याय, इंफोसिस के नए सीईओ का आज ऐलान

राहुल मिश्र

  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

देश की टॉप आईटी कंपनी इंफोसिस मंगलवार को नए सीईओ का ऐलान कर सकती है. कंपनी के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे फाउंडर और चेयरमैन नंदन निलेकनी को नया सीईओ खोजने की जिम्मेदारी अगस्त में विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद दी गई थी.

इंफोसिस को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा 13 अक्टूबर को करनी थी. लेकिन 5 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में इंफोसिस ने कहा था कि वह 30 सितंबर को खत्म तिमाही के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी करेगी. इन नतीजों के साथ ही उम्मीद है कि कंपनी नए सीईओ का ऐलान भी कर दे.

Advertisement

सीईओ पद के लिए इंफोसिस बोर्ड के सामने बीजी श्रीनिवास और अशोक वेमुरी की उम्मीदवारी सबसे प्रबल मानी जा रही है. इनफोसिस से जुड़े इन दोनों ने विशाल सिक्का को सीईओ नियुक्त करने से पहले 2014 में अपना इस्तीफा दे दिया था. मामले से जुड़े जानकारों का दावा है कि नए सीईओ के पद के लिए श्रीनिवास की दावेदारी सबसे मजबूत है. 2014 में कंपनी से इस्तीफे देते वक्त श्रीनिवास इंफोसिस के ग्लोबल मार्केट के प्रेसिडंट पद पर थे. वहीं कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ यूबी प्रवीन राव को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात किया जा सकता है.

गौरतलब है कि नए सीईओ की तलाश करने के लिए इंफोसिस ने एक्जिक्यूटिव सर्च फर्म ईगॉन जेंडर के साथ करार किया है. वहीं मौजूदा चेयरमैन नंदन निलेकणी साफ कर चुके हैं कि फर्म को सीईओ पद के लिए कंपनी के पूर्व एक्जिक्यूटिव्स को भी आंकने की जरूरत है. माना जा रहा है कि इंफोसिस को नया सीईओ मिलने के बाद नंदन निलेकणि कंपनी की स्ट्रैटेजी और गवर्नेंस स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर सकें.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विशाल सिक्का का इंफोसिस सफरः अच्छा काम जब विवाद बन गया

वहीं इंफोसिस नतीजों से पहले और नए सीईओ के ऐलान की उम्मीदों के बीच इंफोसिस समेत अन्य ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों के लिवाली बढ़ाने और एशियाई बाजारों में खरीदारी का रुख रहने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया. दिन के कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में शुरुआती सत्र में फ्लैट कारोबार देखने को मिला तो दोपहर बाद के सत्र में जोरदार गिरावट दर्ज हुई. खबर लिखे जाने तक दिन के कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में 0.86 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

क्या हैं विशाल सिक्का और इंफोसिस विवाद की प्रमुख बातें:

1. इंफोसिस से विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद भी देश की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ इंफोसिस बोर्ड कंपनी के लिए नए सीईओ और एमडी की तलाश कर रहा है वहीं बोर्ड के सामने कुछ सदस्यों के इस्तीफे की पेशकश से पैदा हुई स्थित परेशान करने वाली थी.

2. एक अंग्रेजी टीवी चैनल ने दावा किया था कि बोर्ड के सदस्यों को छोड़कर सभी अन्य ने बोर्ड से इस्तीफा देने की पेशकश की है. यह पेशकश इसलिए की गई है जिससे कंपनी के नए सीईओ और एमडी के तौर पर नंदन निलेकणि का इंफोसिस में नई पारी शुरू करने का रास्ता साफ हो सके.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: विशाल सिक्का ने इन्फोसिस को टाटा क्यों कहा?

3. नंदन निलेकणि ने इस शर्त पर इंफोसिस की कमान संभालने पर रजामंदी दी है कि उन्हें कंपनी की कमान क्लीन स्लेट दी जाए जिससे नए मैनेजमेंट के सामने पुराने विवाद न आएं. निलेकणि का मानना है कि कंपनी को तेज रफ्तार देने के लिए जरूरी है कि एक बार फिर कंपनी में इंवेस्टर का रुझान मजबूत हो और कर्मचारियों के लिए कंपनी का माहौल बेहतर रहे.

4. नंदन निलेकनी ने 2009 में इंफोसिस को छोड़कर केन्द्र में मनमोहन सिंह सरकार की आधार योजना शुरू करने के लिए यूआईडीएआई के चेयरमैन की कमान संभाल ली थी. 2009 में इंफोसिस छोड़ते वक्त निलेकणि ने कहा था कि वह वापस इंफोसिस का रुख नहीं करेंगें. लेकिन बीते कुछ महीनों से इंफोसिस में जारी संघर्ष और विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी के को चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने निलेकणि से एक बार फिर कमान संभाला.

5. नंदन निलेकणि की वापसी का मतलब है इंफोसिस को नए सिरे से पुनर्गठित किया जाएगा. इसमें कंपनी के लिए नए सीईओ का तलाश करना शामिल है, जिससे इस जिम्मेदारी से जल्द मुक्त होकर निलेकणी कंपनी की स्ट्रैटजी निर्धारित करने के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर सकें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement