इंडियाफर्स्ट ने लॉन्च की 9 प्रतिशत रिटर्न देने वाली पेंशन योजना

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने पेंशन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देने वाली एक पेंशन कोष योजना की शुरुआत की है.

Advertisement
इस योजना में मिलेगा 9 फीसदी का रिटर्न इस योजना में मिलेगा 9 फीसदी का रिटर्न

स्वाति गुप्ता / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

निजी क्षेत्र की कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने निवेश पर नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देने वाली एक पेंशन कोष योजना के साथ पेंशन क्षेत्र में प्रवेश किया.

इंडियाफर्स्ट गारंटी रिटायरमेंट प्लान नॉन लिंक्ड और भागीदारी वाली योजना है. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर एम विशाखा ने कहा कि यह योजना उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी रिटायरमेंट संबंधी योजना के प्रति सजग हैं और चाहते हैं कि वे वित्तीय रूप से हमेशा सक्षम रहें.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह एक सुरक्षित दीर्घकालिक वित्तीय योजना है जिसके तहत शुरुआती सालों में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम पर नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी और बाद के वर्षों में कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी का फायदा शामिल होगा.’ इसके अलावा इसने पॉलिसी धारकों को इस पर प्रीमियम भुगतान में लचीलापन मुहैया कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement