पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एंट्री करने के बाद डाक विभाग अब बीमा क्षेत्र में भी खुद को स्थापित करने वाला है. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि अगले दो साल के भीतर बीमा कंपनी खड़ी करने का फैसला लिया गया है.
डाक विभाग अगर बीमा कंपनी के तौर पर पूर्ण रूप से काम शुरू करता है, तो जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद यह दूसरी सरकारी जीवन बीमा कंपनी होगी. वैसे डाक विभाग काफी लंबे समय से बीमा मुहैया करने की सुविधा भी दे रहा है.
मनोज सिन्हा ने कहा, ''डाक विभाग अब अपने आपको बदलने में जुट गया है. पार्सल निदेशालय और पेमेंट्स बैंक शुरू करने के बाद पोस्ट ऑफिस बीमा कंपनी स्थापित करेगा. अगले दो साल में ऐसा करने का निर्णय लिया गया है.''
उन्होंने बताया कि यह एक विशेष कारोबार इकाई होगी. सिन्हा ने जानकारी दी कि आने वाले हफ्तो में बीमा कंपनी स्थापित करने की खातिर सलाहकार की नियुक्ति के लिए आवेदन पेश किए जाएंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखाओं में सेवाओं को लॉन्च किया था. इस लॉन्च के साथ ही पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश का सबसे बड़ा पेमेंट्स बैंक बन गया है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराएगा. इसके लिए डाक विभाग के डाकिया की सेवा ली जाएगी. पोस्ट ऑफिस विभाग के कर्मचारी लोगों को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराएंगे.
विकास जोशी